New Delhi, 11 सितंबर . राजेंद्र नगर विधानसभा में कूड़ा को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अंकुश नारंग भड़क गए. उन्होंने ने कहा कि दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार विफल हो रही है. पार्षद से Chief Minister तक भाजपा का है. इसके बावजूद कूड़ा ही कूड़ा पसरा हुआ है.
दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा के नारायणा इलाके में आम आदमी पार्टी नेता अंकुश नारंग कूड़े का निरीक्षण करने के लिए आए. वे जहां नारायणा इलाके में कूड़े का ढेर लगा हुआ था, वहां पहुंचे. अंकुश नारंग ने बताया कि यहां से पार्षद उमंग बजाज रहे हैं, जो अब राजेंद्र नगर विधानसभा के विधायक हैं. आम आदमी पार्टी नेता ने तंज कसते हुए कहा कि वे इतने कर्मठ विधायक हैं कि उन्होंने हर एक सड़क पर कूड़ा ही कूड़ा कर दिया है.
आम आदमी नेता ने ये भी बताया एक तरफ रास्ता जाता है राजीव गांधी कैंप की तरफ. सामने गैस गोदाम है और दूसरा रास्ता श्मशान घाट की तरफ जा रहा है. यहां पर लोग शव को लेकर अंतिम यात्रा निकालते हैं और उसके बीच में कूड़े का अंबार लगा है. मलेरिया और डेंगू कितनी भयंकर तरीके से फैलेंगे और यहां पर बदबू ही बदबू आ रही है.
अंकुश नारंग ने कहा, “भाजपा ने जो अभियान चलाया, उसने दिल्ली के अंदर कूड़े को आजादी दे दी. यह कूड़े की आजादी है कि वह कहीं भी फैल जाए. जब से भाजपा दिल्ली सरकार और एमसीडी में आई है, उसने हर जगह को कूड़ा-कूड़ा कर दिया है. Chief Minister रेखा गुप्ता, राजा इकबाल सिंह और यहां के विधायक उमंग बजाज को इस्तीफा दे देना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि कितने दिनों तक अरविंद केजरीवाल सरकार पर दोष देते रहोगे? अब तो दिल्ली सरकार का हनीमून पीरियड भी खत्म हो गया. दिल्ली में विकास का काम कब शुरू होगा? बारिश आई, जलभराव हुआ और बाढ़ तक आ गई. एमसीडी, दिल्ली सरकार, केंद्र और एलजी, अब तो चार इंजन की सरकार है. चार इंजन की सरकार दिल्ली में फेल है. भाजपा कूड़े वाली सरकार है.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
चीन अव्यवस्थित मूल्य प्रतिस्पर्धा नियंत्रित करेगा
झारखंड : निलंबित आईएएस छवि रंजन को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, सेना की जमीन बेचने का आरोप
रणजी ट्रॉफी : शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में मुंबई की 16 सदस्यीय टीम घोषित, पहला मैच जम्मू-कश्मीर से
कार्टून: हमारा नोबेल?
वेनेजुएला की 'आयरन लेडी' मारिया कोरीना ने जीता Nobel Peace Prize, जानें उनका संघर्ष और उपलब्धियां