Mumbai , 22 अगस्त . Mumbai पुलिस ने साइबर फ्रॉड रैकेट का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Mumbai क्राइम ब्रांच की यूनिट 2 ने कांदिवली इलाके में छापेमारी की, जहां साइबर धोखाधड़ी का रैकेट चल रहा था. पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक कपल भी शामिल है. इन लोगों ने देशभर में लोगों से 60.82 करोड़ रुपए की ठगी की है.
इस मामले में Mumbai क्राइम ब्रांच के डीसीपी राज तिलक रोशन ने बताया कि गिरफ्तार 12 आरोपियों में 5 आरोपी ऐसे थे, जिन्होंने अपने बैंक खाते और सिम कार्ड बेचे, जिनका इस्तेमाल इस फ्रॉड में किया गया. साइबर फ्रॉड गिरोह ने 7,000-8,000 रुपए में सिम कार्ड और बैंक खाते खरीदे और उनका इस्तेमाल डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन खरीदारी और शेयर बाजार कारोबार से जुड़ी धोखाधड़ी के लिए किया.
क्राइम ब्रांच ने मौके से 2 लैपटॉप, 1 प्रिंटर, 25 मोबाइल फोन, 25 अलग-अलग बैंक अकाउंट के पासबुक, 30 चेक बुक, 46 एटीएम कार्ड, 1 स्वाइप मशीन और अलग-अलग मोबाइल कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किए.
Mumbai क्राइम ब्रांच ने कांदिवली के एक ऑफिस पर छापा मारा, जहां से सिम कार्ड और बैंक पासबुक बरामद किए गए थे. गिरोह ने 943 बैंक खाते खरीदे थे, जिनमें से 180 का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी पिछले साल से इस कार्यप्रणाली का इस्तेमाल कर रहे थे.
–
डीकेपी/
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 23 अगस्त 2025 : आज शनि अमावस्या, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहेगा
क्या भारत में TikTok पर से प्रतिबंध हट गया है? सरकार की सफाई
GST परिषद की तीन-चार सितंबर को बैठक, 2 स्लैब के प्रस्ताव पर होगा फैसला
आर्यन खान की नानी ने किया ऐसा गजब का डांस, बहन आलिया ने वीडियो शेयर कर लिखा- अब समझ आया? ये हमारे जीन में है
मोदी के बिहार दौरे पर राहुल ने साधा निशाना, कहा- 'वोट चोरी' पर एक शब्द भी नहीं बोले PM