New Delhi, 21 अक्टूबर . सेंट्रल दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र में Tuesday सुबह तुर्कमान गेट स्थित बड़ी मस्जिद के पीछे फायरिंग की घटना हुई.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 72 वर्षीय शाहबुद्दीन नामक व्यक्ति को उनके पोते ने कथित तौर पर संपत्ति विवाद के चलते गोली मार दी. घायल शाहबुद्दीन को तुरंत एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
Police की प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह घटना संपत्ति विवाद को लेकर हुई. शाहबुद्दीन, उनके बेटे और पोते-पोतियों के बीच लंबे समय से संपत्ति को लेकर तनाव चल रहा था. Tuesday सुबह यह विवाद हिंसक रूप ले लिया, जब शाहबुद्दीन के पोते ने उन पर तीन गोलियां दाग दीं. घटना की सूचना मिलते ही चांदनी महल Police मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
Police ने बताया कि फायरिंग में शाहबुद्दीन को गंभीर चोटें आईं. लेकिन, समय पर अस्पताल पहुंचाने के कारण उनकी हालत अब स्थिर है. Police ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी पोते की तलाश में छापेमारी कर रही है. घटनास्थल से कुछ अहम साक्ष्य भी जमा किए गए हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तुर्कमान गेट क्षेत्र में यह परिवार संपत्ति विवाद को लेकर अक्सर चर्चा में रहा है. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. Police ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और cctv फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि घटना की पूरी जानकारी मिल सके.
सेंट्रल दिल्ली Police का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like
यूं अवध में विलेन बन गए नेपाल के राणा वीर नरसिंह कुंवर, जानें 1857 की क्रांति से जुड़ी वो कहानी
आरती गिरिराजजी की, जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय जय जय गिरिराज, गोवर्धन पूजा में करें आरती भजन | Shri Giriraj Ji Ki Aarti Lyrics
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में नहीं टिक पाएगा शांति समझौता, जानिए जिन्ना के देश को क्यों डंसेगा तालिबान का 'सांप'?
Bigg Boss 19 Promo: गुंडी औरत... फरहाना और नीलम के बीच हुई गंदी लड़ाई, नेहल और बसीर के लव एंगल पर भड़कीं मालती
'वश लेवल 2' OTT रिलीज डेट: काले जादू का खौफनाक खेल, अब घर बैठकर देखें जानकी बोडीवाला की रूह कंपा देने वाली फिल्म