Next Story
Newszop

पीएम बिहार दौरे पर प्रदेश को कई सौगात देते हैं : दिलीप जायसवाल

Send Push

पटना, 10 जुलाई . बिहार में होने वाले चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्य के दौरे पर आने वाले हैं. वह 18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह बिहार को कई सौगात देंगे. इस मौके पर Chief Minister नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने Thursday को कहा कि पीएम मोदी जब भी बिहार दौरे पर आते हैं, सौगात देते हैं.

दिलीप जायसवाल ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं कई सौगात देकर जाते हैं. वह 18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरे को लेकर तैयारियां चल रहीं हैं. यह पीएम मोदी का बिहार का 53वां दौरा होगा. पूरे मोतिहारी, पूर्वी चंपारण और शिवहर की जनता इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित है. बिहार के विकसित होने की गाथा मोतिहारी से लिखी जाएगी.

प्रधानमंत्री के बिहार के दौरे को लेकर उपChief Minister विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित बिहार बनाने के संकल्प को लेकर अलग-अलग क्षेत्र में जाकर जनता के मनोबल को बढ़ाते हैं. प्रदेश की जनता को उनके दौरे का इंतजार है. उनके आने से जनता का आत्‍मविश्‍वास बढ़ा हुआ रहता है.

वहीं, बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर Supreme court के फैसले पर विजय सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग ने जो निर्णय लिया और Supreme court ने जो फैसला सुनाया है, हम उसका स्वागत करते हैं. हमें भारतीय संविधान पर पूरा विश्वास है. चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए.

विपक्ष पर हमला बोलते हुए सिन्हा ने कहा कि विपक्षी पार्टियां अफवाह फैलाकर जनता को भ्रमित कर रही हैं. संवैधानिक संस्था को अपमानित करना और संविधान को भी अपमानित करने का काम करती हैं. ऐसी मानसिकता के लोग संवैधानिक पदों के हकदार नहीं है, और न ही राष्ट्र के हितैषी हैं.

एएसएच/एकेजे

The post पीएम बिहार दौरे पर प्रदेश को कई सौगात देते हैं : दिलीप जायसवाल first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now