कोलकाता, 2 जुलाई . पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता समिक भट्टाचार्य ने नामांकन दाखिल किया. समिक के नामांकन दाखिल होने के बाद भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा 2026 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि समिक भट्टाचार्य बहुत ही सक्षम नेता हैं और उनके पास लंबे समय का अनुभव है और वे सच्चे भाजपा कार्यकर्ता हैं. हम सभी भाजपा के कार्यकर्ता 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनके नेतृत्व में हम चुनाव लड़ेंगे. आज बंगाल के सभी भाजपा कार्यकर्ता बहुत खुश और उत्साहित हैं. उनके नेतृत्व में हमारा एकमात्र लक्ष्य है कि हमें बंगाल से ममता बनर्जी की सरकार को गिराना है और प्रदेश में विकास करने वाली भाजपा की सरकार को स्थापित करना है. हम लोग बहुत खुश और उत्साहित हैं.
भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने समिक भट्टाचार्य के नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, समिक भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद हम लोगों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक चाय सत्र आयोजित किया गया. जिसमें विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गई.
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने पर समिक भट्टाचार्य ने समाचार एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने आदेश दिया उसका पालन करते हुए मैंने नामांकन दाखिल किया. भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद फिलहाल बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग ले रहे हैं. एक बार यह बैठक समाप्त हो जाए और वह यहां आ जाएं, तो अंतिम निर्णय वही लेंगे. इसके बारे में मुझे आगे कुछ नहीं कहना है. जो भी फैसला है रविशंकर प्रसाद को लेना है.
–
डीकेएम/जीकेटी
The post समिक भट्टाचार्य के नेतृत्व में लड़ेंगे 2026 का विधानसभा चुनाव : अग्निमित्रा पॉल first appeared on indias news.
You may also like
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीसरा शतक लगाकर इन दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए शुभमन गिल
माइक्रोसॉफ्ट में फिर बड़ी छंटनी, 9,000 कर्मचारियों की नौकरियों पर लटकी तलवात, AI की आंधी में ये होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित
सुबह की गलत आदतें: क्या आपके दिन को बर्बाद कर रही हैं?