बीजिंग, 3 नवंबर . चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें एक पत्रकार ने पूछा कि क्या चीन की कुछ देशों के लिए एकतरफा वीजा-मुक्त नीति, जो इस साल के अंत में समाप्त होने वाली है, को आगे बढ़ाया जाएगा?
माओ निंग ने कहा कि चीन ने फ्रांस सहित अन्य देशों के लिए अपनी वीजा-मुक्त नीति को 31 दिसंबर, 2026 तक बढ़ाने का फैसला किया है. इसके अलावा, चीन 10 नवंबर, 2025 से 31 दिसंबर, 2026 तक स्वीडन के प्रति वीजा-मुक्त प्रवेश की पेशकश करेगा. विशेष जानकारी के लिए, कृपया चीनी विदेश मंत्रालय के कांसुलर विभाग और विदेशों में चीनी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों द्वारा जारी की गई जानकारी देखें.
एक पत्रकार ने पूछा, “अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने 2 नवंबर को कहा था कि अगर चीन दुर्लभ मृदा के निर्यात पर रोक लगाता रहा, तो अमेरिका चीन पर अतिरिक्त शुल्क लगा सकता है. इस पर चीन की क्या प्रतिक्रिया है?”
माओ निंग ने कहा, “चीन की दुर्लभ मृदा निर्यात नियंत्रण नीति के संबंध में, संबंधित चीनी अधिकारियों ने बार-बार अपनी स्थिति स्पष्ट की है. कुआलालंपुर में चीन-अमेरिका व्यापार वार्ता के परिणाम पूरी तरह से दर्शाते हैं कि बातचीत और सहयोग ही समस्याओं के समाधान का सही तरीका है, और धमकियां और दबाव समस्याओं के समाधान के लिए अनुकूल नहीं हैं. चीन और अमेरिका दोनों के लिए यह जरूरी है कि वे बुसान बैठक में दोनों Presidentयों द्वारा बनी महत्वपूर्ण सहमति को गंभीरता से लागू करें, जिससे चीन-अमेरिका व्यापार सहयोग और विश्व अर्थव्यवस्था में और अधिक स्थिरता आए.”
इसके अलावा माओ निंग ने इस बात की घोषणा की कि चीनी President शी चिनफिंग के निमंत्रण पर, स्पेन के राजा फिलिप VI 10 से 13 नवंबर तक चीन की राजकीय यात्रा पर आएंगे.
साथ ही प्रवक्ता माओ निंग ने इस बात की घोषणा भी की कि 8वां चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो 5 से 10 नवंबर तक शांगहाई में आयोजित किया जाएगा. जॉर्जियाई Prime Minister इराकली कोबाखिद्जे, सर्बियाई Prime Minister डुरो मैकुट, नाइजीरियाई प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष ताजुद्दीन अब्बास और स्लोवेनियाई राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष मार्को लोट्रिक आदि विदेशी नेता निमंत्रण पर एक्सपो के उद्घाटन समारोह और संबंधित गतिविधियों में भाग लेंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

India-Russia Deal Vs US: अमेरिका को बड़ा झटका...भारत ने अपने भरोसेमंद दोस्त से पहली बार कर ली ऐसी पक्की डील, चीन-पाकिस्तान भी टेंशन में

आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई उठा सकती है एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा: सूत्र

सिनेजीवन: बॉर्डर-2 से वरुण धवन का लुक रिवील और सतीश शाह की याद में फिर छलका राकेश बेदी का दर्द

5 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Nikki Tamboli Sexy Video : निक्की तंबोली ने साड़ी में फ्लॉन्ट किया क्लीवेज, सेक्सी वीडियो ने लगा दी आग




