Next Story
Newszop

उज्जैन: शिप्रा नदी में पुल से गिरी कार, पुलिस यूनिफॉर्म में मिला एक शव, रेस्क्यू अभियान जारी

Send Push

उज्जैन, 7 सितंबर (Udaipur Kiran News). Madhya Pradesh के उज्जैन जिले में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया, जब बड़नगर रोड पर चक्रतीर्थ से कार्तिक मेला मैदान की ओर जा रही एक सफेद कार शिप्रा नदी पर बने बड़े पुल से नीचे गिर गई. कार में तीन लोगों के सवार होने की संभावना जताई जा रही है. रविवार सुबह सर्चिंग के दौरान पुलिस यूनिफॉर्म में एक शव मिला है, जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है. बाकी लोगों की तलाश जारी है.

शनिवार रात करीब आठ बजे हादसा हुआ. नदी का बहाव तेज होने से कार गिरते ही गहराई में डूब गई. सूचना मिलते ही महाकाल टीआई गगन बादल, एसपी प्रदीप शर्मा, निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा, अपर आयुक्त संतोष टैगोर, एसडीईआरएफ, होमगार्ड और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमों ने बोट और ड्रोन की मदद से करीब आठ घंटे तक सर्चिंग की, लेकिन कार का पता नहीं चल सका. रात डेढ़ बजे अंधेरा बढ़ जाने के कारण अभियान रोकना पड़ा, जिसे रविवार सुबह छह बजे दोबारा शुरू किया गया.

जानकारी के मुताबिक कार में तीन पुलिसकर्मी सवार थे, जो उज्जैन से नागदा जा रहे थे. टीआई बादल ने बताया कि कार पुल से गुजरते समय रैलिंग न होने के कारण सीधे नदी में गिर गई. बीते दिनों हुई लगातार बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिससे रेस्क्यू अभियान में दिक्कतें आ रही हैं.

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि जूना सोमवारिया की ओर से बड़नगर की दिशा में जा रही कार पुल के लेफ्ट साइड से नदी में गिरी. नदी पुल से लगभग 12 फीट नीचे है. तेज बहाव के चलते सर्चिंग कार्य जटिल हो गया है.

Loving Newspoint? Download the app now