मुंबई, 14 मई . बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. ‘सनम तेरी कसम 2’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के साथ काम करने से मना करने के बाद वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वह जितनी शिद्दत के साथ एक्टिंग करते हैं, उतनी ही शिद्दत पढ़ाई में भी दिखाते हैं. वह साइकोलॉजी विषय से स्नातक कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी स्टडी रूटीन की एक झलक दी, जिसमें वह नोट्स बनाते नजर आए.
दरअसल, एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह वीडियो शेयर किया. इसमें पढ़ाई को लेकर उनकी गंभीरता और संवेदनशीलता स्पष्ट दिखती है. क्लिप में वह पूरी तन्मयता से नोट्स बनाते दिख रहे हैं, जैसे कोई आम छात्र अपनी पढ़ाई के दौरान करता है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने फैंस को बताया कि वह कैसे अपनी पढ़ाई और काम दोनों को समय दे पाते हैं.
हर्षवर्धन ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “साइकोलॉजी ऑनर्स के एग्जाम जून में हैं और फिल्म की शूटिंग भी जून में ही है.” इसके साथ ही उन्होंने फेसपाम इमोजी का भी इस्तेमाल किया है.
उनके इस पोस्ट से साफ है कि उन्हें शूटिंग के बीच जैसे ही समय मिलता है, तो वह किताब लेकर पढ़ने बैठ जाते हैं और नोट्स बनाना शुरू कर देते हैं. वह अपनी पढ़ाई और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को बैलेंस कर रहे हैं.
इन दिनों वह अपनी अगली फिल्म को लेकर तैयारियों में जुटे हैं, जिसका नाम फिलहाल अस्थायी रूप से ‘दीवानियत’ रखा गया है. इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म में एक्ट्रेस सोनम बाजवा हैं.
हर्षवर्धन और सोनम बाजवा पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. फिलहाल, निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है.
इससे पहले भी उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी देखी गई थी, जिसमें वह पढ़ाई करते हुए नजर आए थे. इस तस्वीर को उन्होंने खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था, “फिल्म की शूटिंग चल रही है, जून में साइकोलॉजी ऑनर्स के सेकंड ईयर के एग्जाम हैं. दिमाग में एक ‘मैं अच्छा करना चाहता हूं’ ट्यून बज रही है.”
–
पीके/केआर
You may also like
कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ भाजपा मंत्री को टिप्पणी करनी पड़ी महंगी, हाईकोर्ट ने प्राथमिकी दर्ज करने का के दिए आदेश
फूलों की नहीं बल्कि 'चप्पलों की माला' चढ़ाते हैं भक्त, होती है हर मुराद पूरी,जाने वजह
IPL 2025: सभी टीमों के लिए खुशखबरी, BCCI ने खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर नए नियम किए लागू
मुंद्रा ड्रग्स प्रकरण: दिल्ली के व्यवसायी को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली जमानत, याचिका खारिज
अमेरिका के ये अरबों डॉलर के हथियार क्या सऊदी अरब को बड़ी सैन्य ताक़त बना पाएंगे?