Top News
Next Story
Newszop

यूपी पीसीएस की 27 अक्टूबर को होने वाली अधीनस्थ सेवा परीक्षा स्थगित

Send Push

लखनऊ, 16 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आगामी 27 अक्टूबर को होने वाली अधीनस्थ सेवा की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी है. अब यह परीक्षा दिसंबर में आयोजित होगी.

आयोग ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि परीक्षा अब दिसंबर के मध्य में आयोजित की जाएगी. इसमें कहा गया है, “दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाली “सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा-2024″ स्थगित की जाती है.”

विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनपदों से मानक के अनुरूप परीक्षा केंद्र प्राप्त होने पर परीक्षा के आयोजन की तिथि और कार्यक्रम के संबंध में अभ्यर्थियों को शीघ्र ही विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से सूचना दी जाएगी.

आयोग ने परीक्षा स्थगित करने के बारे में कोई कारण नहीं बताया है.

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में पेपर लीक के आरोप हाल के दिनों में लगे हैं. इसलिए अब आयोग पेपर लीक को लेकर काफी सावधानी बरत रहा है.

एकेजे/

The post first appeared on .

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now