रांची, 7 नवंबर . 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा ने Friday को Jharkhand की प्रभारी डीजीपी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया. Jharkhand के 25 वर्षों के इतिहास में पहली बार किसी महिला अधिकारी ने राज्य के Police प्रमुख की कमान संभाली है. उन्होंने Police मुख्यालय पहुंचकर पदभार संभाला और फिर Chief Minister हेमंत सोरेन के कांके स्थित आवासीय कार्यालय में उनसे शिष्टाचार भेंट की.
इससे पहले तदाशा मिश्रा राज्य के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थीं. वह मूलरूप से Odisha की रहने वाली हैं. वे Jharkhand Police में एडीजी, आईजी, गिरिडीह और बोकारो की एसपी, रांची की सिटी एसपी सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.
प्रभारी डीजीपी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद तदाशा मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं. उन्होंने कहा कि Policeिंग को लेकर Jharkhand Government के विजन को धरातल पर उतारने की पूरी कोशिश होगी. मिश्रा ने कहा कि Police कार्रवाई का वास्तविक परिणाम बेहतर अनुसंधान (इन्वेस्टिगेशन) से सामने आता है, इसलिए जांच की गुणवत्ता को सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि अभियोजन प्रणाली को अधिक प्रभावी, त्वरित और सशक्त बनाने की आवश्यकता है ताकि अपराधियों को शीघ्र सजा मिल सके. उन्होंने निचले स्तर के Policeकर्मियों से अपील की कि वे आम नागरिकों से शालीनता और सम्मानपूर्वक व्यवहार करें.
बता दें कि पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता ने अपनी ऐच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन दिया था, जिसे Government ने स्वीकार करते हुए उन्हें 6 नवंबर को रिटायर कर दिया. 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता जुलाई 2024 से प्रभारी डीजीपी के रूप में कार्यरत थे. विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने उन्हें पद से हटाया था, लेकिन चुनाव प्रक्रिया पूरी होने पर नवंबर 2024 में फिर बहाल किया गया था.
राज्य Government ने फरवरी 2025 में डीजीपी नियुक्ति के लिए नई नियमावली लागू की थी, जिसके तहत गुप्ता को दो वर्ष के लिए नियमित डीजीपी बनाया गया था. हालांकि, इस पर केंद्र Government और यूपीएससी ने आपत्ति जताई थी. सितंबर में उनसे एसीबी डीजी का प्रभार हटाए जाने के बाद उनके पद से हटने की अटकलें तेज थीं.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

प्री प्लान मर्डर... UPSC छात्र की हत्या में ब्लैकमेलिंग थ्योरी को परिवार ने नकारा

पाकिस्तान ने साल 1998 के बाद कोई परमाणु टेस्ट नहीं किया... भारत के आरोपों से बौखलाई शहबाज सरकार, उगला जहर

Cricket In La Olympics 2028: ओलंपिक में 128 साल बाद होगी क्रिकेट, नोट कर लीजिए कितनी टीमें खेलेंगी

भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव तैयार कर रही हैं वंदे भारत ट्रेन : पीएम मोदी

Taurus Love Horoscope 2026 : वृषभ राशि के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव, शनि की दृष्टि से रहें सतर्क




