विशाखापट्टनम, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran News). तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने आखिरकार हार का सिलसिला तोड़ते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 में पहली जीत दर्ज की. सोमवार को खेले गए 22वें मुकाबले में पटना ने अयान लोचन के शानदार खेल की बदौलत पुनेरी पल्टन को 48-37 से मात दी.
लगातार तीन हार झेल चुकी पटना ने इस जीत से वापसी की, जबकि लगातार तीन जीत के बाद पल्टन को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. पटना के लिए अयान लोचन ने 21 अंक जुटाकर मैच के हीरो बने. दूसरी ओर पुनेरी पल्टन के खिलाड़ी, खासकर स्टार रेडर असलम इनामदार, पूरी तरह फ्लॉप रहे. अयान ने अकेले उन्हें छह बार आउट किया.
शुरुआत से ही पटना का दबदबा देखने को मिला. शुरुआती पांच मिनट में अयान ने लगातार अंक लेकर पल्टन को आलआउट कर दिया और स्कोर 10-3 कर दिया. हाफटाइम तक पटना 27-10 की मजबूत बढ़त बना चुका था.
दूसरे हाफ में भी अयान के सुपर रेड्स और डिफेंस की सख्ती ने पटना की बढ़त और मजबूत कर दी. हालांकि, अंतिम मिनटों में पल्टन ने कुछ अंक बटोरे और अंतर घटाकर 11 अंक कर दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अयान के करियर के इस यादगार प्रदर्शन ने पटना पाइरेट्स को बड़ी जीत दिला दी.
You may also like
पकडा गया कातिल कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक, हुआ ये बडा खुलासा
LIVE: कोल्ड्रिफ कफ सीरप बनाने वाली कंपनी का मालिक गिरफ्तार
अगर इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता` तो समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं
IMC 2025: Jio फ्री में करवाएगा 4 हफ्ते का AI Course, ऐसे करें रजिस्टर
'बसपा को कमजोर करने के लिए रची गई साजिश', मायावती ने लगाए बड़े आरोप