Top News
Next Story
Newszop

भाजपा का तेजस्वी यादव पर तंज, 'बाढ़ के समय भागना ठीक नहीं'

Send Push

पटना, 16 अक्टूबर . बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बुधवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा.

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए दिलीप जायसवाल ने से कहा कि उनको लोग किसी तरह समझा कर भेजते हैं कि क्षेत्र में जाएं, जनता से मिलें, लेकिन वह बीच से ही लौट कर चले आते हैं. अब हम लोग उनको समझाएंगे कि बाढ़ के समय भागना ठीक नहीं है. जब विधानसभा चले, उस समय भागना ठीक नहीं है.

बिहार विधानसभा उपचुनाव की कितने सीटों पर भाजपा और कितनी सीटों पर उसके सहयोगी दल लड़ेंगे, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी एनडीए के सभी नेता एक साथ मिलकर यह तय करेंगे.

बता दें कि मंगलवार को चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के अलावा देश के 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की थी. इसमें बिहार की चार विधानसभा सीट भी शामिल है. बिहार के तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को मतगणना होगी.

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 20 नवंबर को चुनाव होंगे. वहीं, झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे. दोनों राज्यों के चुनावी नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.

एससीएच/एकेजे

The post first appeared on .

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now