New Delhi, 27 सितंबर . उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर क्षेत्र में मूंगा नगर गली नंबर 1 में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां एक पति ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी रिजवाना और 17 वर्षीय बेटे अरबाज पर गोली चला दी.
आरोपी पति अब्दुल करीम, जो जहांगीरपुरी का रहने वाला है, वारदात के बाद फरार हो गया है. घायलों को पहले शास्त्री पार्क के जगप्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखते हुए उन्हें गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल रेफर कर दिया. वहां उनका इलाज जारी है.
Police के अनुसार, रिजवाना अपने बेटे अरबाज के साथ मायके में रह रही थी. पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. रिजवाना का पति अब्दुल करीम अक्सर मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर वह मायके चली आई थी. Saturday दोपहर करीब 12 बजे अब्दुल करीम बातचीत के लिए मूंगा नगर पहुंचा. बातचीत के दौरान दोनों में फिर बहस हो गई. गुस्से में आकर अब्दुल ने अपनी पत्नी पर गोली चला दी. जब अरबाज मां को बचाने के लिए बीच में आया, तो उस पर भी गोली दाग दी. इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया.
स्थानीय निवासी युनूस ने से बातचीत में बताया, “अब्दुल करीम, रिजवाना का पति, अक्सर उससे मारपीट करता था. विवाद बढ़ने पर रिजवाना अपने माता-पिता के घर आ गई. अब्दुल कई बार यहां आकर गाली-गलौज करता था. आज वह बात करने आया, लेकिन बहस के दौरान उसने गुस्से में अपनी पत्नी और बेटे पर गोली चला दी.”
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, Police के वरिष्ठ अधिकारी मामले की गहन जांच कर रहे हैं. घटनास्थल से चार खाली कारतूस मिले हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. Police अब्दुल करीम की तलाश में छापेमारी कर रही है. डीसीपी ने बताया कि cctv फुटेज और गवाहों के बयानों से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
अस्पताल में रिजवाना और अरबाज की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है, लेकिन Police ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया है. Police ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का भरोसा दिया है.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
iPhone 17e: आने वाला है नया आईफोन, कीमत से फीचर्स तक खुल चुके हैं ये राज!
Advisory Regarding Cough Syrup : कफ सिरप को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से की खास अपील
संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति पद का दायित्व प्रोफेसर नंदकिशोर पांडेय ने संभाला
राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक की 61वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर` रोजाना लहसुन को इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी