हजारीबाग, 13 अक्टूबर . Jharkhand के हजारीबाग जिला मुख्यालय की बदहाल सड़कों को लेकर सदर सीट के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक प्रदीप प्रसाद ने Monday को अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया. विधायक अपने समर्थकों के साथ हल-बैल लेकर हजारीबाग मेन रोड पर उतर आए.
उन्होंने कहा, ”नगर निगम, एनएचएआई और राज्य Government की अनदेखी की वजह से हजारीबाग शहर की सड़कों का हाल खेतों से बदतर हो गया है. जनप्रतिनिधियों और जनता के सामने अब यही विकल्प बच गया है कि यहां हल-बैल से जुताई कर खेती की जाए.”
विधायक के इस विरोध-प्रदर्शन की सूचना पाकर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त और एनएच के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. विधायक और स्थानीय लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई. लोगों ने कहा कि Governmentी विभाग जमीन पर काम करने के बजाय जिम्मेदारियों की एक-दूसरे पर फेंका-फेंकी कर रहे हैं.
पत्रकारों से बात करते हुए विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र की शायद ही कोई ऐसी सड़क बची हो, जो सही हालत में हो. मेन रोड, बस स्टैंड, ग्वाल टोली चौक, रामनगर, शिवदयाल, ओकनी रोड, और इंद्रपुरी चौक, हर जगह सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. सबसे खराब स्थिति हजारीबाग-चतरा रोड के लेपो चौक से सटे हिस्से की है, जहां एक कदम चलना भी सुरक्षित नहीं है.
विधायक ने आगे कहा कि यह प्रदर्शन केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि उस पीड़ा और आक्रोश की आवाज है, जिसे हजारीबाग की जनता रोज इन टूटी, कीचड़भरी और धूल से सनी सड़कों पर झेल रही है.
उन्होंने दावा किया कि पिछले छह महीनों से लगातार नगर निगम, जिला प्रशासन और राज्य Government को सड़क व नाली सुधार से जुड़ी समस्याओं की जानकारी दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि 24 घंटे के भीतर सड़कों को दुरुस्त करने का काम नहीं शुरू हुआ तो वे बेमियादी आंदोलन करेंगे.
–
एसएनसी/एसके
You may also like
पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति सारकोजी की 5 साल जेल की सजा अगले सप्ताह से शुरू होगी
राज्य के व्यापारी, डॉक्टर्स सभी दहशत में जीने को मजबूर : बाबूलाल
घाटशिला उपचुनाव के लिए भाजपा ने बाबूलाल, अन्नपूर्णा और चंपाई सहित 40 नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक
उपराज्यपाल सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की 36वीं बैठक की अध्यक्षता की
दिवाली-छठ को लेकर डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, विधि-व्यवस्था और शांति बनाये रखने का निर्देश