Top News
Next Story
Newszop

बहराइच हिंसा : पीड़ित परिवार बोला, सीएम योगी ने जो आश्वासन दिया, हमें उसी की जरूरत थी

Send Push

लखनऊ, 15 अक्टूबर . बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में असमय काल-कवलित हुए रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद मृतक रामगोपाल के भाई किशन ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री जी से वह सब कुछ मिला है, जिसकी हमें जरूरत थी. पूरे परिवार को यह भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा.

बहराइच में बीते दिनों हुई घटना में मृतक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. मृतक रामगोपाल मिश्रा के पिता, माता, पत्नी और भाई, महसी विधायक सुरेश्वर सिंह के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. सीएम ने शोक जताया और परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

मुख्यमंत्री ने मृतक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों को 10 लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही आवास, शौचालय और आयुष्मान समेत सरकार की सभी योजनाओं से आच्छादित कराने के लिए भी निर्देशित किया.

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मृतक रामगोपाल के चचेरे भाई किशन मिश्रा ने कहा कि सीएम योगी ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आवास, शौचालय और 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है. अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जो आश्वासन उन्होंने दिया है, हम उससे संतुष्ट हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट भी किया. उन्होंने लिखा कि जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से लखनऊ में भेंट की. दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना ही उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

एसके/एबीएम

The post first appeared on .

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now