बीजिंग, 25 अक्टूबर . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 24 अक्टूबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन, अमेरिका Government द्वारा चीन के महत्वपूर्ण बुनियादी संस्थापनों पर किए गए साइबर हमलों तथा भविष्य में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की कार्रवाई के लिए नेटवर्क तैयार करने की कड़ी निंदा करता है.
चीनी प्रवक्ता के अनुसार, चीनी साइबर सुरक्षा एजेंसी ने पहले एक रिपोर्ट जारी कर कहा था कि अमेरिका द्वारा पहले चलाया गया तथाकथित “वोल्ट टाइफून” अभियान वास्तव में एक अंतर्राष्ट्रीय रैंसमवेयर समूह था. हाल ही में जारी किए गए प्रासंगिक मामलों ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को दिखा दिया है कि वास्तविक “वोल्टा टाइफून” ऑपरेशन क्या है, और एक बार फिर साबित कर दिया है कि अमेरिका दुनिया में साइबर हमलों का सबसे बड़ा स्रोत है.
अमेरिकी Government की कार्रवाइयों से गलतफहमी और गलत निर्णय की संभावना बहुत अधिक है, तथा वे अत्यंत गैरजिम्मेदाराना हैं. चीन अमेरिका से चीन के महत्वपूर्ण बुनियादी संस्थापनों पर साइबर हमले तुरंत बंद करने का आग्रह करता है. चीन अपनी साइबर संप्रभुता और सुरक्षा की दृढ़तापूर्वक रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
डीकेपी/
You may also like

Chatth Puja Sunrise Time: झारखंड में कब-कितने बजे दर्शन देंगे सूर्य देवता, देखें देवघर से सिमडेगा तक का टाइम टेबल

बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है दिल्ली पुलिस, डबल एनकाउंटर में 4 कुख्यात अपराधियों को दबोचा

Russian Oil Cuts: भारत के हाथ से ये 'खजाना' छिन जाने का डर... अमेरिका और चीन कहीं मिलकर सेट न कर दें फील्डिंग?

SUV सेगमेंट में बड़ा धमाका! 10 नई कॉम्पैक्ट SUV होंगी लॉन्च, पेट्रोल, EV और हाइब्रिड सब कुछ

जब औरंगज़ेब ने की मुग़ल साम्राज्य के पतन की भविष्यवाणी - विवेचना




