तरनतारन, 21 अक्टूबर . पंजाब Police ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके और गुरदेव जैसल समूह के 5 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से तीन अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं.
तरनतारन Police को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग भिखीविंड इलाके में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले हैं. सूचना मिलते ही तरनतारन Police ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को पकड़ लिया.
प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी रंगदारी नहीं देने वाले लोगों को धमकाने के लिए अवैध हथियारों से फायरिंग करते थे. कुछ समय पहले इन्होंने गांव मुंडा और फतेहाबाद में भी रंगदारी नहीं मिलने पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.
जांच में यह भी पता चला कि विदेशी गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके और गुरदेव जैसल ने अपने करीबी साथियों गुरविंदर सिंह उर्फ पल्ली, जशनप्रीत सिंह उर्फ तोरी, अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत, जसविंदर सिंह उर्फ आसू और एक नाबालिग के साथ मिलकर एक गिरोह बनाया है और गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके के आदेश पर काम करते थे.
Police ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. तरनतारन Police का मानना है कि रिमांड के दौरान गिरोह से जुड़े और खुलासे होने की संभावना है.
Police अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. कई मामलों के खुलासे होने की संभावना है. साथ ही, इनके गिरोह के बाकी सदस्यों को गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. गिरफ्तार आरोपियों की काफी दिनों से तलाश चल रही थी. इनसे यह भी पूछा जा रहा है कि इनके पास तक अवैध हथियार कहां से और कैसे आते हैं.
इसी क्रम में पंजाब की अमृतसर ग्रामीण Police ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल की है. एक खुफिया जानकारी पर Police ने दो आतंकवादी गुर्गों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक खतरनाक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) बरामद हुआ है.
शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी महकदीप सिंह महक और आदित्य Pakistan स्थित आईएसआई एजेंट के सीधे संपर्क में थे, जिसने यह हथियार India भेजा था.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
पाकिस्तान विश्व कप से बाहर, भारत सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा? समीकरण समझ लीजिए
गाजा में शांति समझौते से भारत के लिए कैसे बना नया मौका? डिटेल में समझ लीजिए एक-एक बात
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अमर क्रांतिकारी अशफाक उल्ला खां को जयंती पर किया नमन
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव आज इंदौर और विदिशा जिले के दौरे पर, गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में होंगे शामिल
Railway Vacancy 2025: रेलवे में 1100 पदों पर आई सीधी भर्ती! 10वीं पास ITI वालों के लिए गोल्डन चांस, देखें एज लिमिट