Next Story
Newszop

'भाजपा के लिए काम कर रही एजेंसी', तहसीन पूनावाला का ईडी पर तंज

Send Push

पुणे, 18 जुलाई . कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने Friday को केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि ईडी का नाम बदलकर ‘बीडी’ (बजरंग दल) कर देना चाहिए, क्योंकि उनके मुताबिक, ईडी और इसके अधिकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए काम कर रहे हैं.

तहसीन पूनावाला ने समाचार एजेंसी से खास बातचीत में दावा किया कि जब कोई नेता ईडी की जांच के दौरान भाजपा से जुड़ जाता है, तो उसे क्लीन चिट मिल जाती है, जैसा कि महाराष्ट्र के उपChief Minister अजीत पवार के मामले में हुआ.

वहीं, रॉबर्ट वाड्रा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उन पर कई गंभीर आरोप लगे, लेकिन तीनों अदालतों से उन्हें क्लीन चिट मिली. इसके बावजूद उन्हें परेशान किया जाना शर्मनाक है.

पूनावाला ने आतंकवाद के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि विश्व में कहीं भी आतंकी हमला होता है, तो उसमें पाकिस्तान का नाम जरूर सामने आता है. भारत एकमात्र ऐसा देश है, जो आतंकियों का खात्मा कर रहा है. यूरोप और अमेरिका में हुए आतंकी हमलों में भी पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है. पाकिस्तान को अलग-थलग करते हुए भारत आतंकियों का खात्मा कर मानवता की रक्षा कर रहा है.

पूनावाला ने कांग्रेस नेता शशि थरूर और मिलिंद देवड़ा की भी प्रशंसा की, जिन्होंने अमेरिका को मजबूर किया कि वह टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) को आतंकी संगठन घोषित करे. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली थी और भारत का पक्ष रखने के लिए दोनों नेताओं का योगदान सराहनीय है. मेरी नजर में देश सर्वोपरि है.

बिहार की कानून व्यवस्था पर नीतीश कुमार और एनडीए सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 40 दिनों में बिहार में 80 हत्याओं की घटनाएं सामने आई हैं, जो राज्य में कानून व्यवस्था की विफलता को दर्शाती हैं. केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय की जांच में भी यह हकीकत सामने आई है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यही स्थिति रही, तो आगामी चुनावों में नीतीश कुमार Chief Minister नहीं रहेंगे और विपक्ष को सरकार बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा.

एकेएस

The post ‘भाजपा के लिए काम कर रही एजेंसी’, तहसीन पूनावाला का ईडी पर तंज first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now