Next Story
Newszop

हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है : पीएम मोदी

Send Push

नई दिल्ली, 12 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ‘राष्ट्र के नाम अपने संबोधन’ में कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी सिर्फ स्थगित की गई है. पीएम ने कहा कि हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है. आने वाले दिनों में पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर नापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है.

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी आतंकी गतिविधि पर करारा जवाब दिया जाएगा. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ.

उन्होंने कहा कि हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए देश की सेनाओं को खुली छूट दे दी. आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहन-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, सिर्फ नाम नहीं है, ये देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है.

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर, न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है. भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया.

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है, लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं. परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं.

इस संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था. इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्ट्स उजाड़ दिए. भारत के इन हमलों में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया.

डीएससी/जीकेटी

Loving Newspoint? Download the app now