Next Story
Newszop

मानसून सत्र में प्रधानमंत्री को उपस्थित रहना चाहिए था : अवधेश प्रसाद

Send Push

नई दिल्‍ली, 21 जुलाई . संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए सरकार तैयार है. इस पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान पीएम मोदी को उपस्थित रहना चाहिए था.

समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज मानसून सत्र की शुरुआत हुई है. देश की जनता जानना चाहती है कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद प्रधानमंत्री ने किस तरह के कदम उठाए हैं, कितने आतंकवादियों का खात्‍मा किया है. इसी की जानकारी पूरा विपक्ष जानना चाहता है. संसद के मानसून सत्र में प्रधानमंत्री को रहना चाहिए था और सबसे पहले पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में लिए गए फैसले को सदन में स्‍पष्‍ट करना था. लेकिन, वह इन सारे मुद्दों से बचना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना बेहद दुखद और दर्दनाक है. इसने हमारे देश के सभी नागरिकों के दिलों को गहराई से झकझोर दिया है. यह एक हृदय विदारक और भयावह घटना है. जब यह घटना हुई, तो नागरिक और सभी राजनीतिक दलों सहित पूरा देश सरकार के साथ एकजुट होकर खड़ा था.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि संसद में उनको बोलने नहीं दिया जाता है. इस पर अवधेश प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं. उनको अपनी बात रखने के लिए पूरा समय देना चाहिए.

उन्‍होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला और कहा कि अयोध्‍या में रामपथ निर्माण के नाम पर कई परिवारों को बेघर कर दिया गया है. प्रदेश में आज भी लाखों परिवार ऐसे हैं, जो बेघर हैं. योगी सरकार ने कई परिवारों को उजाड़ दिया. एयरपोर्ट बनाने के नाम पर किसानों की जमीनें ले ली गई और मुआवजा नहीं दिया गया.

एएसएच/एबीएम

The post मानसून सत्र में प्रधानमंत्री को उपस्थित रहना चाहिए था : अवधेश प्रसाद appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now