New Delhi, 15 सितंबर . Jharkhand के हजारीबाग जिले में Monday सुबह सुरक्षा बलों को नक्सलवाद के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है. सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और राज्य Police की संयुक्त टीम ने एक संयुक्त अभियान चलाकर कुख्यात Naxalite कमांडर सहदेव सोरेन उर्फ परवेश समेत कुल तीन नक्सलियों को मार गिराया. सहदेव पर 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस कार्रवाई को एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता करार दिया.
अमित शाह ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज Jharkhand के हजारीबाग में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और राज्य Police की जॉइंट टीम को एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है. इस अभियान में 1 करोड़ रुपए का इनामी, कुख्यात Naxalite कमांडर सीसीएम सहदेव सोरेन उर्फ परवेश को ढ़ेर कर दिया गया है. साथ ही, दो अन्य इनामी नक्सलियों- रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल और बिरसेन गांझू उर्फ रामखेलावन को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया.”
शाह ने आगे कहा कि इस ऑपरेशन के बाद उत्तरी Jharkhand के बोकारो क्षेत्र से नक्सलवाद पूरी तरह से समाप्त हो गया है. जल्द ही पूरा देश नक्सलवाद की समस्या से मुक्त होगा.
बता दें कि संयुक्त ऑपरेशन में Monday सुबह मारे गए Naxalite सहदेव सोरन उर्फ परवेश पर 1 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था. वहीं, दो अन्य नक्सलियों में 25 लाख रुपए का इनामी और भाकपा माओवादी संगठन की Jharkhand स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य रघुनाथ हेम्ब्रम और 10 लाख रुपए का इनामी वीर सेन गंझू शामिल हैं. घटनास्थल से तीन एके-47 राइफल भी बरामद की गई.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान में दो दिन के भीतर Jharkhand Police की यह दूसरी बड़ी सफलता है. इसके पहले Sunday को पलामू के मनातू जंगल में सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के बीच मुठभेड़ में 5 लाख रुपए के इनामी Naxalite मुखदेव यादव को मारा गिराया गया था. वहीं, 7 सितंबर को पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बुर्जुवा पहाड़ी पर Police ने 10 लाख के इनामी Naxalite अमित हांसदा उर्फ अपटन को ढेर किया था. बोकारो जिले का रहने वाला अमित 96 Naxalite वारदातों में वांटेड था.
Jharkhand Police के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में औसतन हर महीने तीन Naxalite मुठभेड़ों में मारे जा रहे हैं. फिलहाल राज्य में 100 से 150 माओवादी सक्रिय हैं. 58 Naxalite इनामी सूची में हैं, जिन पर कुल 5 करोड़ 46 लाख रुपए का इनाम घोषित है. Police की मोस्ट वांटेड सूची में भाकपा माओवादी के 13 बड़े Naxalite हैं.
Jharkhand Police और केंद्रीय बल मार्च 2026 तक राज्य को नक्सल मुक्त बनाने के लक्ष्य के तहत अभियान चला रहे हैं. इस अभियान के तहत जनवरी से अब तक 28 Naxalite मारे जा चुके हैं.
–
पीएसके
You may also like
Cough Syrup Case: कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक पकड़ा गया, मध्य प्रदेश में 20 बच्चों की मौत के बाद एक्शन
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स बेस पर शानदार स्वागत
सलमान खान का सालों बाद सच आया सामने` 8 लड़कियों के साथ कर चुके हैं वन नाइट स्टैंड
मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मुंबई में देश-विदेश के निवेशकों से करेंगे संवाद
India Mobile Congress 2025: 6G, AI और 1.2 ट्रिलियन की इकोनॉमी पर चर्चा