Next Story
Newszop

प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल पर लगाया गंभीर का आरोप

Send Push

पटना, 18 जुलाई . जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर राजेश साह नामक युवक की हत्या का आरोप लगाया. पटना में Friday को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मृतक की मां अमला देवी और बहन रीता कुमारी को भी सामने लाया. उन्होंने कहा कि परिवार को अब भी धमकियां मिल रही हैं ताकि वे मीडिया के सामने न आएं.

प्रशांत किशोर ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हत्याकांड के वक्त किशनगंज के एसपी रहे आईपीएस एमआर नायक की पत्नी ने एमजीएम कॉलेज से एमबीबीएस किया था. साथ ही, इस केस की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी एसके दुबे रिटायर होने के बाद उसी कॉलेज में चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर बने. 2007 में हुई इस घटना में पटना हाईकोर्ट ने अब सीआईडी को जल्दी जांच करने का निर्देश दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. राजेश साह की मां अमला देवी को किशनगंज के कुछ भाजपा से जुड़े लोग फोन कर धमकी दे रहे हैं कि वे मीडिया के सामने न आएं.

प्रशांत किशोर ने राजेश हत्याकांड के बारे में बताया कि 2007 में राजेश के घर के बगल में जमीन खरीद-बिक्री को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद एक दिन राजेश के दोस्त उसे मोटरसाइकिल पर कहीं ले गए. बाद में खबर आई कि भीड़ ने राजेश को पीटा और उसे दिलीप जायसवाल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया. दिलीप ने ही पुलिस को फोन कर बताया कि एक युवक को भीड़ पीट रही है. परिवार को दो दिन तक राजेश से मिलने नहीं दिया गया. बाद में पुलिस ने राजेश पर ही आरोप लगाया कि वह दिलीप की हत्या के लिए पिस्तौल लेकर गया था, लेकिन दिलीप के समर्थकों ने उसे पीट दिया. उन्होंने आगे कहा कि आज तक जानकारी नहीं मिली कि राजेश की मौत पिटाई से हुई या उसे अस्पताल में ही जहर दे दिया गया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए राजेश की मां ने कहा कि दिलीप जायसवाल ने उन्हें बहुत परेशान किया और अब वे न्याय की गुहार लगा रही हैं. उन्हें अपने बेटे का शव तक देखने नहीं दिया गया. राजेश की बहन ने कहा कि 15 साल पहले Chief Minister नीतीश कुमार ने कार्रवाई का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ. राजेश की बहन ने गुस्से में कहा कि अगर हम लड़का होते, तो दिलीप जायसवाल को उसी वक्त मार देतीं.

प्रशांत किशोर ने चेतावनी दी कि ये लोग भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ बोल रहे हैं. अगर इन्हें कुछ हुआ, तो पूरा बिहार आंदोलन करेगा. उन्होंने आगे कहा कि और भी बहुत सारे नेताओं का किस्तों में खुलासा किया जाएगा.

दूसरी तरफ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, “छह जुलाई से एक बहुत ही सोची-समझी राजनीतिक साजिश के तहत मेरी छवि को धूमिल करने के लिए मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं. तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, ताकि जनता को गुमराह किया जा सके.”

उन्होंने आगे लिखा, “मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे, निराधार और राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से प्रेरित हैं. हमें देश की संवैधानिक संस्थाओं पर पूरा भरोसा है. हकीकत तथ्यों पर आधारित होती है, अफवाहों पर नहीं.”

एमएनपी/पीएसके

The post प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल पर लगाया गंभीर का आरोप first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now