पटना, 9 जुलाई . बिहार में चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों के प्रमुख नेता सड़कों पर उतरे. इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी पटना पहुंचे और महागठबंधन की ओर से आयोजित विरोध मार्च में शामिल हुए.
इस विरोध मार्च में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और मतदाता पुनरीक्षण को लेकर विरोध जताया. पटना के इनकम टैक्स चौराहे से राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य एक गाड़ी पर सवार होकर प्रदर्शन करते चुनाव आयोग के ऑफिस के लिए निकले. पुलिस ने सभी नेताओं को सचिवालय थाने के बाद बैरिकेडिंग कर रोका. उन्हें यहां से आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई.
यहीं से कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा, “मैं बिहार और हिंदुस्तान की जनता से स्पष्ट कह रहा हूं कि महाराष्ट्र का चुनाव चोरी से जीता गया था और वैसे ही बिहार में चुनाव चोरी करने की कोशिश की जा रही है. उन्हें पता है कि हमने महाराष्ट्र मॉडल समझ लिया है, इसलिए वे बिहार मॉडल लाए हैं. ये गरीबों का वोट छीनने का तरीका है.”
उन्होंने आगे कहा, “उन्हें मालूम नहीं है कि यह बिहार है और बिहार की जनता यह होने नहीं देगी. हमारे लोग चुनाव आयोग से जाकर मिले थे. उन्होंने आकर बताया कि चुनाव आयोग भाजपा और आरएसएस नेताओं की तरह बात कर रहे हैं. वे भूल गए कि वे भाजपा के नेता नहीं हैं.”
उन्होंने कहा कि आपका काम संविधान की रक्षा करने का है. यह सही काम वे नहीं कर रहे हैं. यह वर्तमान की बात नहीं है, बिहार के लोगों के भविष्य की चोरी हो रही है. यहां के लोगों का हक और अधिकार की चोरी हो रही है. उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आप इसकी चोरी मत होने दीजिए, महागठबंधन आपके साथ खड़ा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं कहता हूं, आपको जो करना है करिए, लेकिन बाद में कानून आप पर हावी होगा.
–
एमएनपी/एएस
The post पटना की सड़कों पर उतरे राहुल गांधी, कहा- महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी चोरी की हो रही कोशिश first appeared on indias news.
You may also like
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी-2' में फिर से वापसी के लिए उत्साहित हूं : प्राची शाह
एक पेड़ मां के नाम 2.0 : योगी सरकार ने रचा इतिहास, एक दिन में 37 करोड़ से अधिक पौधरोपण
इटली सरकार यूक्रेन के पुनर्निर्माण में लघु एवं मध्यम उद्यमों को देगी 300 मिलियन यूरो की सहायता
एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को मिली भारत में इंटरनेट सैटेलाइट संचालन की मंजूरी
खान मंत्रालय ने 'आकांक्षी डीएमएफ कार्यक्रम' शुरू किया