मुजफ्फरपुर, 9 नवंबर . मुजफ्फरपुर Police ने बुजुर्ग को पीट-पीटकर मारने की घटना पर स्पष्टीकरण दिया है. Police ने स्पष्ट किया है कि 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत आपसी विवाद के कारण हुई थी. यह घटना चुनाव या वोट से संबंधित नहीं है.
मुजफ्फरपुर के एसएसपी ने घटना पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “विभिन्न न्यूज चैनलों में एक खबर चलाई जा रही है कि ‘वोट गलत जगह दिया है तो इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा.’ यह खबर भ्रामक है और इसका खंडन किया जाता है.”
बयान में कहा गया, “चुनाव या वोट से संबंधित बताई जा रही यह घटना जांच में असत्य पाई गई. इस खबर की सत्यता की उच्च स्तरीय जांच कराई गई है. जांच और सत्यापन के क्रम में उक्त घटना हत्था थाना क्षेत्र से संबंधित पाई गई है. प्रारंभिक जांच में यह बात प्रकाश में आई है कि उक्त बुजुर्ग की मृत्यु का कारण मारपीट नहीं, बल्कि पेड़ से पत्ता तोड़ने में हुए विवाद में धक्का-मुक्की से गिरने के कारण हुई है.”
Police अधिकारी ने कहा कि मुजफ्फरपुर Police इस खबर का खंडन करती है. संपूर्ण जिला क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हुआ है.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और ऐसा करने वालों की सूचना Police को तुरंत दें. उन्होंने कहा, “आप सभी से अपील है कि बिना सत्यता की जांच किए किसी भी तरह की भड़काऊ, आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी, अफवाह व भ्रामक पोस्ट शेयर न करें.”
एसएसपी ने यह भी बताया कि मुजफ्फरपुर Police की साइबर सेल और social media सेल की ओर से प्लेटफॉर्म्स पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है.
इससे पहले, दावा किया गया था कि मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के सखौरा पटसारा गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई, सिर्फ इसलिए कि उन्होंने भाजपा को वोट दिया था.
–
डीसीएच/
You may also like

Senior Citizens Savings Scheme : वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, SCSS पर मिल रहा है 8.2% का सुरक्षित ब्याज

India Post EPFO Partnership : EPFO सेवाएं अब घर बैठे मिलेंगी, इंडिया पोस्ट ने शुरू की नई सुविधा

संभल विधायक इकबाल महमूद ने कहा- अगर पाकिस्तान न बंटता तो हिंदू के बराबर मुसलमान होते और मैं पीएम का दावेदार

शराब पीनाˈ नही छोड़ पा रहे है तो कर लें ये 5 काम बच जाएगी आपकी जान﹒

जिसे कचरा समझते थे लोग , मोदी सरकार ने उसी से कमा लिए 800 करोड़! कैसे किया ये कमाल!




