भागलपुर, 29 सितंबर . केंद्र Government द्वारा GST स्लैबों में की गई कटौती की वजह से देश के अधिकतर हिस्सों में मोटरसाइकिल और कार खरीदारों में बढ़ोतरी देखने को मिली. इसी क्रम में बिहार के भागलपुर में टू-व्हीलर शोरूम में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
विश्वकर्मा पूजा के दौरान इस बार खरीदारी ठंडी रही, क्योंकि लोग 22 सितंबर से लागू होने वाली GST कटौती का इंतजार कर रहे थे. इस कटौती के बाद टू-व्हीलर की कीमतों में कमी आई, जिससे मध्यम वर्ग के ग्राहकों में उत्साह का माहौल है.
भागलपुर के विभूति होंडा शोरूम के संचालक अमित कुमार ने को बताया कि GST कटौती के बाद से अब तक लगभग 150 गाड़ियां बिक चुकी हैं. इसके अलावा, दुर्गा पूजा के अष्टमी तक के लिए 40 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है. धनतेरस के लिए भी ऑर्डर मिलना शुरू हो गया है. अचानक इस बढ़ोतरी का कारण हाल ही में केंद्र Government द्वारा टू-व्हीलर पर GST में की गई कटौती है.
उन्होंने कहा, “GST कम होने से ग्राहकों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. लोग अब अपने बजट में अच्छी गाड़ियां खरीद पा रहे हैं, जिससे शोरूम में रौनक है.”
शोरूम में स्कूटी खरीदने आई श्वेता भारती ने खुशी जताते हुए कहा, “Prime Minister Narendra Modi जी ने मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत दी है. GST कम होने से टू-व्हीलर मेरे बजट में आ गए हैं. आज मैं अपनी पसंद की स्कूटी खरीदने आई हूं और बहुत खुश हूं. यह हमारे लिए एक राहत भरी सौगात है.” श्वेता जैसे कई ग्राहक इस कटौती से लाभान्वित हो रहे हैं और उत्साह के साथ खरीदारी कर रहे हैं.
यह GST कटौती मध्यम वर्ग के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे टू-व्हीलर की कीमतें और किश्तों में कमी आई है. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इससे न केवल ऑटोमोबाइल सेक्टर को बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा.
बता दें कि दुर्गा पूजा और धनतेरस जैसे त्योहारी सीजन में यह कटौती ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित हो रही है. शोरूम संचालकों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में बिक्री और बढ़ेगी.
–
एससीएच
You may also like
SBI FD Scheme 2025: पैसा बढ़ाने का सबसे सुरक्षित तरीका, जानें कितना मिलेगा मुनाफा!
मायके में बच्चे पालने में बिजी थी बीवी, दामाद ने कर लिया ससुर संग अफेयर! बोला- वो मुझे सेक्सी…
Dussehra 2025 upay: आपको भी अगर चाहिए धन ही धन तो फिर दशहरा की रात करें आप भी ये उपाय
Ketu Effects In Kundali : कभी बुद्धि भ्रम के कारण दुःख व हानि देता है केतु, तो कभी करता है मालामाल
गठिया अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज` है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा