सूरत, 24 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए सूरत के शैलेश कलथिया की पत्नी शीतल कलथिया का बयान आया है. उन्होंने से खास बातचीत में बताया कि जिन लोगों ने कलमा नहीं पढ़ा, उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
शैलेश कलथिया की पत्नी शीतल कलथिया ने घटना वाले दिन को याद करते हुए बताया कि हम सभी लोग घटनास्थल के पास नाश्ता कर रहे थे, तभी अचानक फायरिंग की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग छिपने के लिए इधर-उधर भागने लगे. लेकिन हमें आतंकियों से छिपने का मौका नहीं मिला और वे हमारे सामने आकर खड़े हो गए.
शीतल कलथिया ने बताया, “आतंकियों ने हमसे कहा कि जो हिंदू हैं, वे अलग खड़े हो जाएं और जो मुसलमान हैं, वे दूसरी ओर खड़े हो जाएं. इस दौरान उन्होंने कलमा पढ़ने के लिए कहा और उसके बाद हिंदू भाइयों को गोली मार दी. वहां मौजूद सभी लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को गोली लगते हुए देखा और कोई कुछ भी नहीं कर पाया.”
उन्होंने कहा, “आतंकियों ने चेतावनी दी कि अगर कोई अपनी जगह से हिला तो वे उसे भी गोली मार देंगे. इस वजह से कोई भी अपनी जगह से नहीं हिला. इसके बाद वहां स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि तुरंत ही अपने बच्चों को लेकर वहां से चले जाएं, अगर आतंकी फिर आ गए तो वे किसी को भी गोली मार सकते हैं. इसके बाद मुझे अपने पति को घटनास्थल पर छोड़कर वहां से जाना पड़ा.”
शीतल कलथिया ने बताया कि आतंकी लंबी हाइट का था और उसने हरे रंग का कपड़ा पहन रखा था. साथ ही चेहरे पर लंबी दाढ़ी थी और उसने नमाज पढ़ने वाली टोपी पहन रखी थी और उसके पास एक बड़ी बंदूक भी थी.
शीतल ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा, “मैं इतना ही कहूंगी कि या तो सरकार को वह जगह बंद कर देनी चाहिए या फिर वहां सुरक्षा-व्यवस्था को बढ़ाना चाहिए, ताकि किसी और की जान नहीं जाए.”
बता दें कि पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी.
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
ये 9 स्टॉक्स FII और Mutual Fund के फेवरेट, Q4 में जमकर किया निवेश, 1 साल में 100% दिया रिटर्न
बॉलीवुड में शोक: मशहूर अभिनेत्री लेस्ली चार्ल्सन का निधन
Daily Horoscope: April 25, 2025 – Find Out What the Stars Have in Store for You
पहाड़ों के बीच राजस्थान के खजुराहों के नाम से प्रसिद्ध है ये रहस्यमयी मंदिर, जानें इसके बारे में
Tecno Phantom V Flip 2 5G: फोल्डेबल फोन का सपना होगा पूरा, मिल रही है ₹20,000 की भारी छूट!