बेगूसराय, 10 सितंबर . जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने Wednesday को Chief Minister नीतीश कुमार को भले ही ईमानदार बताया, लेकिन साथ ही उन पर यह आरोप भी लगाया कि उनके इर्द-गिर्द रहने वाले मंत्री और अधिकारी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में संपत्ति खरीद चुके हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्ट सरकार के ईमानदार Chief Minister हैं.
अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में प्रशांत किशोर बेगूसराय के बछवाड़ा विधानसभा में ‘बिहार बदलाव जनसभा’ को संबोधित करने पहुंचे. भगवानपुर प्रखंड कार्यालय मैदान में आयोजित जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा और Chief Minister नीतीश कुमार पर हमला बोला.
बछवाड़ा को बिहार सरकार के खेल मंत्री का क्षेत्र बताए जाने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि यह क्रांतिकारियों की भूमि है और देश में कोई बड़ा आंदोलन ऐसा नहीं हुआ, जिसकी शुरुआत बेगूसराय से न हुई हो. भाजपा नेताओं के उनके खिलाफ दिए गए बयानों पर पलटवार करते हुए उन्होंने चुनौती दी कि कोई भी नेता दम रखता है तो यहां उतने ही लोगों को जुटाकर सभा कर दिखाए, जितने लोग उनकी जनसभा में आए हैं. तभी साफ हो जाएगा कि फेसबुकिया नेता कौन है.
प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि बिहार के लोग गरीबी में जी रहे हैं जबकि मंत्री और अधिकारी लूट के पैसों से विदेशों में घर और संपत्ति खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर नवंबर में जन सुराज की व्यवस्था बनी तो सभी भ्रष्ट मंत्रियों और अधिकारियों को जेल भेजा जाएगा और उनके परिवार से लूटे गए पैसे जब्त किए जाएंगे.
उन्होंने जनता से वादा किया कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी. छठ के बाद बछवाड़ा या बेगूसराय के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़ेगा. प्रदेश के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर यहीं 10-12 हजार रुपये का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि जन सुराज की व्यवस्था बनने पर 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
UPSC इंटरव्यू में फ़ेल होने के बावजूद ऐसे मिल सकती है सरकारी नौकरी
ILT20 2025-26: वानिंदु हसरंगा की जगह डेजर्ट वाइपर्स में शामिल हुए अफगानी स्पिनर नूर अहमद
Wine Making Process- शराब की एक बोतल बनाने में कितने अंगूरों का होता प्रयोग, जानिए पूरी डिटेल्स
अपने स्तन के दूध को बेचकर परिवार का` सहारा बनी यह महिला बोली- इससे चलता है मेरे परिवार का खर्च
Pregnancy Tips- स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए फर्स्ट प्रेग्नेंसी के बाद दूसरा बच्चे के लिए कितना गैप होना चाहिए, आइए जानें