Top News
Next Story
Newszop

कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए घोषित किए पर्यवेक्षक, इन नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Send Push

मुंबई, 15 अक्टूबर . महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी हलचल के बीच कांग्रेस ने पर्यवेक्षक के नामों का ऐलान कर दिया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मुंबई कोकण और सचिन पायलट को मराठवाड़ा का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

सचिन पायलट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. उन्हें राजनीति का लंबा अनुभव है. वह वर्तमान में टोंक से विधायक हैं. पार्टी की तरफ से इससे पहले भी उन्हें कई अहम जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है.

इससे पहले अशोक गहलोत को कांग्रेस ने हरियाणा का पर्यवेक्षक बनाया था. लोकसभा चुनाव में उन्हें अमेठी का पर्यवेक्षक बनाया गया था.

जी परमेश्वर को मुंबई और कोकण का पर्यवेक्षक बनाया गया है. वह कर्नाटक के गृह मंत्री हैं. वह कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

विदर्भ के लिए कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, चरणजीत सिंह चन्नी, उमंग सिंघार को पर्यवेक्षक बनाया है. पश्चिम महाराष्ट्र का टीएस सिंह देव, एमबी पाटिल को पर्यवेक्षक बनाया गया है. उत्तर महाराष्ट्र का नासिर हुसैन, अनसूया सीताक्का को पर्यवेक्षक बनाया गया है.

वहीं बात भूपेश बघेल की करें, तो वो कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. उन्हें लोकसभा चुनाव में भी पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उन्हें रायबरेली के पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को इससे पहले जम्मू-कश्मीर का पर्यवेक्षक बनाया गया था. छत्तीसगढ़ के पूर्व उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र समिति का सदस्य बनाया था.

एसएचके/जीकेटी

The post first appeared on .

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now