मुंबई, 10 मई . 11 मई को मदर्स डे है. इस मौके पर अभिनेत्री संदीपा धर ने अपनी मां सुषमा धर के प्रति प्रेम का इजहार किया. उन्होंने बताया कि वो आज जो कुछ भी हैं, उसके पीछे मां का ही हाथ है. संदीपा ने बताया कि मां ने उन्हें और उनके परिवार को कभी कमजोर नहीं पड़ने दिया.
संदीपा ने बताया कि उनकी मां ने कश्मीर को छोड़कर एक नई जगह पर जिंदगी को नए सिरे से शुरू किया.
संदीपा ने बताया, “उनके पास कोई सपोर्ट सिस्टम नहीं था, आसपास कोई जाना-पहचाना चेहरा नहीं था, लेकिन उनके पास हिम्मत थी. उन्होंने पापा के साथ मिलकर जिंदगी की नई शुरुआत की और हमें कभी परेशानियों का एहसास तक नहीं होने दिया.”
बेहतरीन अभिनेत्री और प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना के रूप में मशहूर संदीपा अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देती हैं. उन्होंने कहा, “उनके साथ सफर करना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है. उनका ह्यूमर, हर नई चीज को अपनाने का जज्बा, और ‘ना’ न कहने वाला स्वभाव, हर परिस्थिति में सकारात्मक रहने का स्वभाव, हर लम्हे को यादगार बना देता है.”
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अपनी मां से कड़ी मेहनत करने की आदत विरासत में मिली है. धर ने बताया, “उन्होंने मुझे सिखाया कि सच्ची ताकत का मतलब सिर्फ मजबूती से खड़ा होना नहीं, बल्कि दूसरों के लिए सहानुभूति रखना भी है. आज जो संवेदनशीलता और दूसरों के लिए सम्मान मेरे अंदर है, वो सब उन्हीं से मिला है.”
संदीपा ने साल 2010 में आई फिल्म ‘इसी लाइफ में’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. वह ‘दबंग 2’ में विशेष भूमिका में नजर आई थीं. इसके साथ ही वह टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन स्टारर ‘हीरोपंती’ में रेणु के किरदार में नजर आई थीं.
अभिनेत्री ‘गोल्लू और पप्पू’, ‘7 ऑवर्स टू गो’ और ‘बारात कंपनी’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. संदीपा की झोली में अभी कई प्रोजेक्ट हैं.
–
एमटी/जीकेटी
The post first appeared on .
You may also like
शशि थरूर ने सीजफायर का किया स्वागत, कहा- भारत पहलगाम आतंकी हमले के बाद केवल आतंकवादियों को सबक सिखाना' चाहता था
पाकिस्तान के आसमानी मंसूबों को जिस हथियार ने धुआं-धुआं किया, उसकी डील रोकना चाहता था अमेरिका….
ठंडे पानी से नहाने से होता है फायदा या नुकसान ? समय निकाल कर एक बार जरूर पढ़ें ˠ
विश्व में भूजल भंडारण का नया अध्याय लिखेगी तापी बेसिन मेगा रीचार्ज परियोजना: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
राष्ट्र सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री