Mumbai , 30 जुलाई . अभिनेता करण टैकर ने कहा कि जिज्ञासु और उत्साही बने रहना एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सफलता की कुंजी है. उन्होंने बताया कि उन्हें वैनिटी वैन में बैठना पसंद नहीं, क्योंकि वह सेट पर ‘पर्दे के पीछे’ का काम देखना चाहते हैं, जो उनके लिए रोमांचक होता है.
से बातचीत में करण ने बताया, “अगर आपको लगता है कि आपने सब कुछ सीख लिया है, तो यह आपकी असफलता की शुरुआत है, चाहे वह व्यक्तिगत जीवन हो या पेशेवर. मैं बहुत जिज्ञासु हूं और अपने काम से प्यार करता हूं. हर बार सेट पर जाने पर मुझे नई एनर्जी मिलती है, जैसे मैं नया कलाकार हूं.”
करण ने बताया कि उन्हें वैनिटी में बैठने से ज्यादा सेट पर समय बिताना पसंद है. उन्होंने कहा, “मुझे सेट पर होने वाली गतिविधियां देखना अच्छा लगता है. पर्दे के पीछे का काम फिल्म सेट का सबसे रोमांचक हिस्सा है. मैं देखना चाहता हूं कि निर्देशक कैसे काम करते हैं, उनकी सोच क्या है.”
करण ने निर्देशक नीरज पांडे की तारीफ की, जिन्हें वह कम बोलने वाला लेकिन प्रभावशाली व्यक्तित्व मानते हैं. नीरज से मिली सीख का जिक्र करते हुए करण ने कहा, “उन्होंने मुझे सिखाया कि किसी प्रोजेक्ट का रिजल्ट आपके हाथ में नहीं होता. आप केवल शूटिंग के अनुभव को बेहतर बना सकते हैं. यही वह चीज है, जिसे मैं सबसे ज्यादा महत्व देता हूं.”
करण ने समय की पाबंदी पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, “मैं हमेशा समय पर सेट पर पहुंचता हूं. एक प्रोजेक्ट के लिए 60 दिन देने होते हैं और एक दिन में 18-18 घंटे का काम शारीरिक रूप से थकाने वाला होता है. लेकिन मैं उस समय को पूरे दिल से जीता हूं. मैं हर पल सेट पर मौजूद रहता हूं और प्रोजेक्ट को अपना बेस्ट देता हूं.”
हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में करण की एक्टिंग को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
–
एमटी/एएस
The post ‘मैंने सब कुछ सीख लिया’ का भाव असफलता की शुरुआत है : करण टैकर appeared first on indias news.
You may also like
Rajasthan JET Result 2025: जेईटी 2025 परीक्षा परिणाम हुआ जारी, इस तरह से कर सकते हैं आप भी चेक
कितने बच्चे हैं? उनकी देखभाल कौन करता है? इंटरव्यू में पहले महिला से पूछे पर्सनल सवाल, फिर उन्हें ही बना दिया 'रिजेक्शन' की वजह
ENG vs IND Dream11 Prediction, 5th Test: England बनाम India की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स
सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान के पास कौन से चार विकल्प हैं?
job news 2025: बेसिक टीचर के पदों पर निकली इस भर्ती के लिए कर सकते हैं आप भी आवेदन