दुबई, 7 अगस्त . पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान फातिमा सना आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन की दोषी पाई गई हैं, जिसके चलते उन्हें आधिकारिक तौर पर फटकार लगाई गई. Wednesday को डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान फातिमा ने अंपायर के फैसले पर असहमति जताई थी.
यह घटना पाकिस्तानी पारी के 13वें ओवर की है, जब फातिमा को विकेट के पीछे कैच आउट करार दिया गया. इसके बावजूद 22 वर्षीय ऑलराउंडर कमर पर हाथ रखकर कुछ देर क्रीज पर ही रहीं. इसके बाद धीमे-धीमे कदमों के साथ मैदान से बाहर चली गईं. उनकी इस हरकत को अंपायर के फैसले के प्रति असहमति माना गया.
‘आईसीसी’ के अनुसार फातिमा को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने’ से संबंधित है.
आईसीसी ने एक बयान में कहा, “फातिमा को खिलाड़ियों और खिलाड़ी के सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.8 का उल्लंघन करते पाया गया, जो ‘किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने’ से संबंधित है.”
इसके परिणामस्वरूप, फातिमा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया. यह 24 महीने की अवधि में उनका पहला अपराध है.
फातिमा ने आरोप और दंड को स्वीकार कर लिया, जिसके कारण औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.
आईसीसी संहिता के तहत लेवल 1 के उल्लंघन पर न्यूनतम आधिकारिक फटकार और खिलाड़ी की मैच फीस का अधिकतम 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया जा सकता है. मामले की गंभीरता के आधार पर एक या दो डिमेरिट अंक भी दिए जा सकते हैं.
आयरलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच को 11 रन से अपने नाम किया है. अब दोनों टीमें आठ और 10 अगस्त को एक बार फिर आमने-सामने होंगी.
–
आरएसजी
The post आईसीसी ने लगाई पाकिस्तान की महिला कप्तान को फटकार appeared first on indias news.
You may also like
पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला से की बात, रणनीतिक साझेदारी पर हुई चर्चा
हिमाचल प्रदेश: सोलन में भारी बारिश से फसलों पर संकट, कृषि विभाग ने शुरू किया नुकसान का आकलन
भारत ने मॉरीशस को दी 10 इलेक्ट्रिक बसें, पीएम रामगुलाम बोले – स्वच्छ भविष्य की दिशा में बड़ा कदम
मुश्किल में पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली, इंग्लैंड में दर्ज हुआ आपराधिक मामला
NZ vs ZIM 2nd Test: हेनरी-फोल्क्स की घातक गेंदबाज़ी से ज़िम्बाब्वे 125 रन पर ढेर, न्यूज़ीलैंड ने पहले दिन ही ली 49 रन की बढ़त