सूरत, 28 अप्रैल . पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने तीखा हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान का पानी रोकने पर बिलावल को बिलबिलाहट हो गई है.
सीआर पाटिल सूरत में जलसंचय कार्यक्रम में सभा को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने जल संचय के महत्व पर जोर दिया. पाटिल ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा दी गई धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान का पानी बंद कर दिया गया है और इसके बाद बिलावल की बिलबिलाहट शुरू हो गई. वह कह रहे थे कि अगर नदी में पानी नहीं आएगा तो भारत में खून की नदियां बहेंगी.”
उन्होंने आगे कहा, “क्या हमें ऐसे लोगों से डरना चाहिए? मैं कहता हूं, भाई जरा शांति रखो. अगर ताकत है तो आओ यहां. हम ऐसी धमकियों की चिंता किए बिना अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे और पानी बचाने के प्रयास करते रहेंगे.”
सीआर पाटिल ने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने कहा था कि तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए हो सकता है, लेकिन उनका विश्वास था कि भारत पानी के लिए कोई युद्ध नहीं करेगा, क्योंकि पीएम मोदी के नेतृत्व में जल संचय की व्यवस्था पूरी तरह से हो जाएगी.
इस कार्यक्रम के दौरान जल संचय की दिशा में स्थानीय लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गई, और मंत्री ने बताया कि मोदी सरकार जल संकट से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. केंद्रीय मंत्री ने कहा: “भारत अपने लिए जरूरी पानी का संरक्षण करेगा और जलवर्धन के प्रयासों को हर संभव प्राथमिकता देगा, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के जल संकट से बचा जा सके.”
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता निलंबित कर दिया है, जिससे पाकिस्तान बौखला गया है और वहां के नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं.
–
डीएससी/
The post first appeared on .
You may also like
Uttarakhand: पत्नी से नहीं भरा मन तो रिटायर्ड फौजी अपनी बेटी के साथ करने लगा दुष्कर्म, फिर परेशान होकर...
12 Dead After Van Crashes Into Well in Mandsaur, Madhya Pradesh
थायरॉइड कैंसर का जड़ से खात्मा कर सकता है यह हर्ब्स
गुजरात के ठगों ने ऑनलाइन स्कैम से कमाए 60 करोड़ रुपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जयपुर में महिला का अजीब प्रदर्शन, सड़क पर निर्वस्त्र हुई