Top News
Next Story
Newszop

सेप्सिस रोगियों में मृत्यु का जोखिम बढ़ा सकते हैं कैंसर और डिमेंशिया : शोध

Send Push

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर . एक शोध में यह बात सामने आई है कि कैंसर और डिमेंशिया प्रमुख जोखिम कारक हैं जो आपातकालीन चिकित्सा विभाग में भर्ती सेप्सिस के रोगियों में मृत्यु दर के जोखिम को बढ़ाते हैं.

सेप्सिस एक जानलेवा आपात स्थिति है जो संक्रमण के प्रति इम्यूनिटी सिस्टम में गड़बड़ी के कारण होती है. जिससे हर साल विश्वभर में लाखों लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं.

डेनिश शोधकर्ताओं की ओर से किए गए शोध में पाया गया कि उम्र और हृदय रोग अन्य कारण हैं जो सेप्सिस रोगियों में दो वर्षों के भीतर मृत्यु के जोखिम को बढ़ा सकते हैं.

डेनमार्क के आरहुस यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में क्लिनिकल एपिडेमियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. फिन ई. नीलसन ने कहा, “हमने पाया कि कुछ कारक सेप्सिस के बाद मृत्यु के जोखिम को बढ़ाते हैं, जिसमें आश्चर्यजनक रूप से बढ़ती उम्र भी शामिल है.”

नीलसन के मुताबिक, “इसके अतिरिक्त, डिमेन्शिया, हृदय रोग, कैंसर और अस्पताल में भर्ती होने के छह महीने के दौरान सेप्सिस ने भी जीवन पर गंभीर खतरा उत्पन्न कर दिया.”

कोपेनहेगन में यूरोपियन इमरजेंसी मेडिसिन कांग्रेस में प्रस्तुत एक शोध पत्र में, एक टीम ने अक्टूबर 2017 से मार्च 2018 के अंत तक आपातकालीन विभाग में भर्ती किए गए 714 वयस्क रोगियों पर एक लंबे समय तक अध्ययन किया. इन रोगियों को सेप्सिस थी और अध्ययन का उद्देश्य यह जानना था कि इन रोगियों में कितने लोग बाद में मर गए.

टीम ने पाया कि दो वर्षों के बाद सेप्सिस से पीड़ित 361 (50.6 प्रतिशत) रोगियों की मृत्यु सेप्सिस सहित अन्य कारणों से हुई. वहीं उम्र बढ़ने के साथ मृत्यु का जोखिम 4 प्रतिशत और बढ़ जाता है.

इसके अलावा कैंसर का इतिहास होने से जोखिम दोगुना हो जाता है. हृदय रोग से जोखिम 39 प्रतिशत बढ़ जाता है, डिमेन्शिया से जोखिम 90 प्रतिशत बढ़ जाता है, और सेप्सिस के साथ अस्पताल में भर्ती होने के छह महीने के दौरान यह खतरा 48 प्रतिशत बढ़ जाता है.

नीलसन ने कहा, “यह पहचानना महत्वपूर्ण है कि सेप्सिस एक गंभीर बीमारी है, जिसमें मृत्यु दर का जोखिम बहुत अधिक है.”

टीम ने कहा, ” इस विषय पर अभी और भी शोध किए जाने की जरूरत है.”

एमकेएस/एएस

The post first appeared on .

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now