New Delhi, 12 अक्टूबर . India के बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरेंगे. इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दी है.
बीसीसीआई ने Sunday को तीसरे दिन के खेल के दौरान एक बयान में कहा, “साई सुदर्शन को दूसरे दिन कैच लेने की कोशिश में चोट लग गई थी. एहतियातन वह तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे. चोट गंभीर नहीं है. वह ठीक हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है.”
मुकाबले के दूसरे दिन कैच लेते हुए सुदर्शन को चोट लगी थी. सुदर्शन वेस्टइंडीज की पारी के आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर चोटिल हुए थे. रवींद्र जडेजा की गेंद पर वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल का एक तेज कैच लेते समय उनके हाथ में चोट लग गई.
क्षेत्ररक्षण कर रहे सुदर्शन के हेलमेट पर गेंद लगी. इसके बावजूद उन्होंने गेंद को जमीन पर नहीं गिरने दिया, लेकिन ट्रीटमेंट के लिए तुरंत मैदान से बाहर गए. इसके बाद उन्होंने दूसरे दिन के बाकी हिस्से में फील्डिंग नहीं की. उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल ने फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग की जिम्मेदारी संभाली.
साई सुदर्शन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 165 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए. उनकी इस पारी में 12 चौके भी शामिल रहे.
India ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की. टीम इंडिया की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 175 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से जोमेल वारिकन ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए.
इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन के पहले सेशन तक 8 विकेट खोकर 217 रन बनाए लिए हैं. वेस्टइंडीज की ओर से एलिक एथनाज ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि शाई होप ने 34 रन की पारी खेली.
India की ओर से कुलदीप यादव 4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जबकि 3 विकेट रवींद्र जडेजा के नाम रहे.
–
आरएसजी
You may also like
बल्ले पर नहीं लगी गेंद, फिर भी भारत को मिल गए 5 रन, ऑस्ट्रेलिया की कप्तान से हुई बड़ी गलती
अहोई अष्टमी 2025: बच्चों की लंबी उम्र के लिए करें ये खास व्रत, जानें सही समय और पूजा विधि
शादी के बाद हुआ इश्क़, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति की मौत की साजिश!
क्या है 'तुम्बाड' की 7वीं वर्षगांठ पर सोहम शाह का खास संदेश?
महिला और पुरुष की सेक्स लाइफ के लिए` वरदान होती है इलायची, जाने इसे खाने के धांसू वाले फायदे