New Delhi, 11 जुलाई . ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म की रिलीज कांवड़ यात्रा तक रोकने की मांग वाली याचिका Supreme court ने खारिज कर दी है. दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद फिल्म की रिलीज से जुड़ा मामला Supreme court के दरवाजे पर पहुंचा था. Friday को Supreme court ने मामले में सुनवाई से इनकार करते हुए याचिका को खारिज कर दिया.
Supreme court ने इस मामले पर एक टिप्पणी दी. कहा, “पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट इस पर आदेश दे चुका है इसलिए इस मांग पर हम कोई सुनवाई नहीं करेंगे.”
‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म Friday को ही रिलीज होनी थी. यह कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित है. 28 जून, 2022 को राजस्थान के उदयपुर में मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने मिलकर दर्जी कन्हैयालाल का गला रेत दिया था. इस हत्याकांड के बाद पूरे देश में आक्रोश देखा गया था.
हालांकि कन्हैया लाल हत्याकांड के इर्द-गिर्द बनी इस फिल्म की रिलीज पर Thursday को दिल्ली हाईकोर्ट ने अस्थायी रूप से रोक लगाई. यह रोक तब तक लागू रहेगी जब तक केंद्र सरकार फिल्म को सेंसर बोर्ड से मिली मंजूरी के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिका पर निर्णय नहीं ले लेती.
मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति अनीश दयाल की पीठ मामले में कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी. इन याचिकाओं में एक याचिका जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने भी दायर की थी. उन्होंने फिल्म को मिले सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) प्रमाणन को रद्द करने की मांग की थी.
इन याचिकाओं में कहा गया, “फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज से सांप्रदायिक तनाव भड़कने और सार्वजनिक व्यवस्था भंग होने की आशंका है, जिससे देश में धार्मिक सद्भाव का ताना-बाना गंभीर रूप से प्रभावित होगा.” सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने फिल्म पर अस्थायी रोक लगाने का आदेश दिया.
कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वह निर्माता को सुनवाई का अवसर देकर एक सप्ताह के भीतर पुनर्विचार याचिकाओं पर निर्णय ले. यदि याचिका में अंतरिम राहत की मांग की गई हो, तो उस पर भी विचार कर निर्णय लिया जाए.
–
डीसीएच/केआर
The post उदयपुर फाइल्स: कांवड़ यात्रा तक रिलीज रोकने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार first appeared on indias news.
You may also like
केंद्र सरकार रेयर अर्थ मैग्नेट के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 1,345 करोड़ रुपए की सब्सिडी योजना बना रही
लॉर्ड्स टेस्ट : बुमराह के दिए झटकों से संभला इंग्लैंड, लंच तक 7 विकेट पर बनाए 353 रन
ली छ्यांग ने मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ की वार्ता
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी, आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण '
रानी रेवती देवी के प्रशांत ने जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मेडल