Top News
Next Story
Newszop

मारुति सुजुकी इंडिया ने मानेसर प्लांट में 1 करोड़ यूनिट का उत्पादन कर बनाया रिकॉर्ड

Send Push

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर . प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि कंपनी ने हरियाणा के मानेसर प्लांट में एक करोड़ उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि मात्र 18 वर्षों में ही सुजुकी का वैश्विक ऑटोमोबाइल विनिर्माण प्लांट सबसे तेज गति से आगे बढ़ा है.

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा, “इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल कर, मैं अपने ग्राहकों को शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने हम पर भरोसा जताया. मैं अपने सभी कर्मचारियों, व्यापारिक सहयोगियों और भारत सरकार को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं.”

600 एकड़ में फैले मानेसर प्लांट ने अक्टूबर 2006 में परिचालन शुरू किया था. कंपनी इस प्लांट में ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6, सियाज, डिजायर, वैगन आर, एस-प्रेसो और सेलेरियो बनाती है.

मारुति सुजुकी इंडिया के अनुसार, इन मॉडल्स को घरेलू बाजार में बेचा जाता है और लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व, अफ्रीका और एशिया के पड़ोसी देशों जैसे क्षेत्रों में निर्यात किया जाता है. जापान को निर्यात की जाने वाली मारुति सुजुकी की पहली यात्री कार, बलेनो, भी इसी कारखाने में निर्मित की गई थी.

ताकेउची ने कहा कि मानेसर प्लांट की यह उपलब्धि भारत की विनिर्माण क्षमता और ‘मेक इन इंडिया’ के बड़े राष्ट्रीय लक्ष्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है.

ऑटोमेकर के सीईओ ने कहा, “कंपोनेंट्स के स्थानीय विनिर्माण पर जोर देने के साथ ही, कंपनी ने शुरुआत से ही भारत में एक विशाल सप्लाई चेन स्थापित करने में सफलता पाई है. अपनी बड़े पैमाने की विनिर्माण सुविधाओं के जरिए, हम लाखों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करने में सक्षम रहे हैं.”

मारुति सुजुकी की कुल उत्पादन क्षमता लगभग 2.35 मिलियन यूनिट प्रति वर्ष है. स्थापना के बाद से, कंपनी ने इस वर्ष 6 अक्टूबर तक 3.11 करोड़ से अधिक वाहनों का उत्पादन किया है.

अगस्त में मारुति सुजुकी इंडिया ने 184,727 वाहन बेचे, जो पिछले वर्ष इसी महीने में बेची गई 181,343 इकाइयों से ज्यादा है. इस आंकड़े में 148,061 इकाइयों की घरेलू बिक्री, 8,938 इकाइयों की ओईएम को बिक्री और 27,728 इकाइयों का निर्यात शामिल है.

एसकेटी/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now