New Delhi, 12 अक्टूबर . Pakistan-अफगानिस्तान के बीच रिश्ते असहज हो गए हैं. देर रात काबुल की ओर से Pakistan पर आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर हमले की बात कही गई तो Pakistan ने जवाबी कार्रवाई का दावा किया. इस बीच Sunday को अफगानिस्तान इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने शर्त रखी कि या तो पाक आईएसआईएस को देश निकाला दे या फिर उन्हें सौंप दे और अगर ऐसा नहीं किया गया तो काबुल उन्हें अपने तरीके से निपटा देगा.
मुजाहिद की इस धमकी के बाद Pakistan के उप Prime Minister और विदेश मंत्री इशाक डार ने Sunday को दावा किया कि इस्लामाबाद ने सीमा पर इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान (आईईए) के ठिकानों पर “उचित रक्षात्मक हमले” किए हैं.
डार ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में कहा कि Pakistan “पाक-अफगान सीमा पर हो रहे घटनाक्रम को लेकर बेहद फिक्रमंद है”, और साथ ही आईईए पर गंभीर उकसावे और सीमा पार से आक्रमण का आरोप लगाया.
डार ने लिखा, “तालिबान (आईईए) Government द्वारा पाक-अफगान सीमा पर बिना उकसावे की गोलीबारी और छापे एक गंभीर उकसावे की कार्रवाई है. Pakistan की उचित प्रतिक्रिया और हमले तालिबान (आईईए) के बुनियादी ढांचे के खिलाफ और अफगान धरती से सक्रिय फितना-ए-ख्वारिज जैसे आतंकवादी तत्वों को बेअसर करने के लिए हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि Pakistan की कार्रवाई रक्षात्मक प्रकृति की थी और नागरिकों के खिलाफ नहीं थी.
उन्होंने कहा, “हमारी रक्षात्मक प्रतिक्रिया शांतिप्रिय अफगान नागरिकों पर केंद्रित नहीं है. तालिबान (आईईए) बलों के विपरीत, हम नागरिकों की जान जाने से बचने के लिए अत्यधिक सावधानी बरत रहे हैं.”
डार ने काबुल से “पाक-अफगान संबंधों को बिगाड़ने की चाह रखने वाले आतंकवादी तत्वों और उनके अपराधियों के खिलाफ ठोस कदम उठाने” का आग्रह किया.
इससे पहले मुजाहिद ने अफगानिस्तान की कार्रवाई को उचित ठहराते हुए कहा कि आईईए बलों ने रात भर “प्रतिशोध अभियान” चलाया, जिसमें 58 Pakistanी सैनिक मारे गए, 30 घायल हुए, और 20 से अधिक सुरक्षा चौकियों पर कब्जा कर लिया गया.
अफगानिस्तान इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने Sunday को Pakistan को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि काबुल अफगान संप्रभुता और हवाई क्षेत्र के बार-बार उल्लंघन का कड़ा जवाब देगा.
मुजाहिद ने कथित घुसपैठ के विरोध में काबुल में Pakistanी प्रतिनिधिमंडल के आगामी दौरे को रद्द करने की भी घोषणा की.
काबुल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, “Pakistanी व्यवस्था के भीतर के तत्वों” पर दुष्प्रचार फैलाकर और Pakistanी धरती से आतंकवादी समूहों को अपनी गतिविधियां संचालित करने की अनुमति देकर द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. Pakistan नशीले पदार्थों की खेती में शामिल है और उसने आईएसआईएल संबद्ध (दाएश) नेटवर्कों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराई है, जिनका इस्तेमाल, अफगानिस्तान और उसके बाहर हमलों की योजना बनाने के लिए किया गया था.”
–
केआर/
You may also like
गुड ब्रिक्स की नॉन-फायर्ड ईंट तकनीक से झारखंड में निर्माण को मिलेगी रफ़्तार : ली
मप्रः तीन दिवसीय राष्ट्रीय ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का समापन
इन आठ निशान में कोई एक भी है` आपकी हथेली पर तो चमक जाएगी किस्मत
सड़क किनारे मिला नीला अंडा, उठाकर घर ले आया कपल, फूटते ही चीख पड़ी पत्नी!
CWC 2025: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, 331 रन का लक्ष्य चेज कर महिला वनडे क्रिकेट में किया सबसे बड़ा रन चेज