Next Story
Newszop

'गाली अलायंस' कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते : प्रदीप भंडारी

Send Push

New Delhi, 14 जुलाई . चुनावी राज्य बिहार में राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है. Sunday को महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विवादित बयान पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है. इस क्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने Monday को विपक्ष पर तंज कसा.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “जिनका इतिहास बूथ लूटने का रहा है, जिनकी संस्कृति और परवरिश में अलोकतांत्रिक डीएनए है, ऐसा गठबंधन कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकता. इसलिए यह लोकतांत्रिक ‘गाली अलायंस’ कभी Supreme court के ऊपर, कभी चुनाव आयोग के ऊपर और अब मीडिया के ऊपर अभद्र टिप्पणी कर रहा है. इससे यह स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों कितने परेशान हैं.”

उन्होंने कहा, “हर इंटरनल सर्वे यह दिखा रहा है और निष्कर्ष निकाल रहा है कि बिहार के अंदर एनडीए की विकास करने वाली सरकार वापस आने वाली है. साथ ही विरोधी वापस से विपक्ष में बैठने वाले हैं. बिहार का हर निवासी यह भी याद कर रहा है कि जो आज मीडिया को गाली दे रहे हैं, जो कल Supreme court पर सवाल उठा रहे थे और परसों इलेक्शन कमीशन पर टिप्पणी कर रहे थे, वे आने वाले कल में बिहार के वोटर्स के ऊपर भी अपमानित शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं.”

भंडारी ने कहा, “इंडी अलायंस बिहार की अस्मिता के साथ और बिहारी के साथ खड़ा नहीं है. वे घुसपैठियों को बैक करने की बात कर रहे हैं. बिहार की जनता इस इंडी अलायंस, गाली अलायंस, कांग्रेस और आरजेडी के खिलाफ खड़ी हुई है. अलोकतांत्रिक, अभद्र प्रवृत्ति और असंस्कृति, कांग्रेस और आरजेडी ने अपने शब्दों के जरिए जो बयां की है, उसके खिलाफ बिहार की जनता खड़ी हो चुकी है.”

एससीएच/एबीएम

The post ‘गाली अलायंस’ कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते : प्रदीप भंडारी first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now