वैशाली, 9 जुलाई . बिहार के वैशाली जिले में एक लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. Tuesday देर रात शौच के लिए गई नाबालिग से आरोपियों ने दुष्कर्म किया. घटनास्थल पर पहुंचे पीड़िता के पिता को आरोपी के दादा ने पीटा.
इस दौरान आरोपी और उसका दोस्त भागने में कामयाब हो गए. हाजीपुर के एसडीपीओ सुबोध कुमार ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश दे दिया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है.
बिदुपुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में मुख्य आरोपी स्थानीय चौकीदार का पोता है. मुख्य आरोपी सोनू कुमार (21) और उसका दोस्त अभिनाश कुमार (19) हैं. सोनू के पिता का नाम वीरचंद भगत है. वहीं, दादा उपेंद्र पासवान चौकीदार हैं. अभिनाश के पिता का नाम अशोक पासवान है. बताया गया है कि आरोपी सोनू स्मैक का नशा करता है.
घटना के संबंध में पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी रात में सो रही थी. वह देर रात लघुशंका के लिए उठी थी, तभी सोनू कुमार अपने एक दोस्त अभिनाश के साथ जबरन अपने घर ले गया और दोनों ने दुष्कर्म किया.
जब उन्होंने बेटी को खोजने की कोशिश की तो दोनों आरोपियों ने पकड़ लिया. इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में हाजीपुर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि बिदुपुर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है.
–
एएसएच/एबीएम
The post बिहार : वैशाली में नाबालिग से गैंगरेप, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित first appeared on indias news.
You may also like
आज का मिथुन राशिफल, 10 जुलाई 2025 : तकनीक वजह से होगी परेशानी, जानें पूरा भविष्यफल
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 10 जुलाई 2025 : आज गुरु पूर्णिमा व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
49 लाख कमाने का मौका, बिना डिग्री वाले लोगों को भी जॉब दे रहा अमेरिका, इन 3 पोस्ट पर निकाली वैकेंसी
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग