नैनीताल, 26 अक्टूबर . Bollywood Actress उर्वशी रौतेला इन दिनों नैनीताल में हैं. वह यहां पर अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने आई हैं. उनको देखते ही फैंस ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े.
उर्वशी ने नैनीताल के मशहूर मोमो का स्वाद भी लिया और कहा कि उन्हें यहां का मौसम और माहौल बेहद पसंद है. उर्वशी रौतेला ने यहां पर मीडिया से बात की और कहा कि नैनीताल उनकी फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन है और वह भविष्य में यहां पर अपनी किसी फिल्म की शूटिंग करना चाहेंगी.
उर्वशी रौतेला ने कहा, “नैनीताल मेरा ननिहाल है, बचपन से मैं यहां पर आती रही हूं. सबसे पहले हम जागेश्वर धाम गए. फिर, गोलू देवता के मंदिर गए और इसके बाद कैंची धाम गए. यहां पर आए और यहां के मशहूर मोमो खाए. फिर नैना देवी जी के दर्शन किए. यहां पर आकर मैं बहुत खुश हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “यहां पर फिलहाल परिवार के साथ एक धार्मिक यात्रा पर आई हूं. अगर यहां किसी मूवी की शूटिंग होगी तो यह मेरे लिए सोने पर सुहागा होगा. मैं बचपन से यहां आती रही हूं, अगर ऐसा होता है तो इससे मेरी बचपन की यादें ताजा हो जाएंगी. फिलहाल जिन फिल्मों की मैं शूटिंग कर रही हूं, वे दूसरी लोकेशन पर हैं, मगर मैं चाहती हूं कि मेरी किसी फिल्म की शूटिंग यहां पर हो.”
उर्वशी ने यह भी बताया कि अब उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी बेहतर हो गई है, जिससे यहां आना काफी आसान हो गया है. पंतनगर एयरपोर्ट के माध्यम से नैनीताल तक पहुंचना सुविधाजनक हो गया है, जिससे फिल्म यूनिट्स के लिए यहां शूटिंग करना पहले से कहीं आसान हो गया है.
कुछ दिनों पहले उर्वशी की फिल्म डाकू महाराज के गाने ‘दाबिदी दिबिदी’ को लेकर विवाद हो गया था.
इसका मुख्य कारण इसके मुख्य कलाकारों उर्वशी रौतेला और नंदमुरी के बीच उम्र का काफी अंतर था. कई दर्शकों ने ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को गलत बताया था. यही नहीं, गाने की कोरियोग्राफी की भारी आलोचना हुई, कई social media यूजर्स ने इसे ‘अश्लील’ और अनुचित बताया था.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

Govt Job Alert 2025: ₹93000 तक मिलेगी बेसिक सैलरी, नवरत्न कंपनी में निकली ग्रेजुएट के लिए सरकारी नौकरी, देखें डिटेल्स

काले अंडरवियर से निकला 1 किलो सोना.. तो बोतल के ढक्कन ने भी उगला गोल्ड, कस्टम ऑफिसर भी हैरान

महिला डॉक्टर आत्महत्या मामले में फरार पुलिस अधिकारी ने किया सरेंडर, अब तक क्या-क्या पता है?

मजेदार जोक्स: बच्चो, कोई ऐसा शब्द बताओ जिसमें 'पानी' हो

कानपुर: टेस्टी मिड डे मील ने बदल दी स्कूल की लड़कियों की लाइफ, अब पढ़ाई पर फोकस करना आसान




