नई दिल्ली, 13 मई . ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस और ट्रैविस हेड के 17 मई से आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) टीम से दोबारा जुड़ने की संभावना है. ये दोनों उन विदेशी खिलाड़ियों में शामिल थे जो 9 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते टूर्नामेंट एक सप्ताह के लिए स्थगित होने पर देश छोड़कर चले गए थे.
हालांकि, दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में 11 जून से लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुना गया है, जिससे यह सवाल उठ खड़ा हुआ कि क्या ये खिलाड़ी आईपीएल में वापसी करेंगे, खासकर तब जब एसआरएच पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने का ऐलान 11 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद किया गया.
माना जा रहा है कि कमिंस, जो एसआरएच के कप्तान हैं, और हेड ने फ्रेंचाइजी को सूचित किया है कि वे भारत लौटने के लिए तैयार हैं. कमिंस के मैनेजर नील मैक्सवेल ने मंगलवार को न्यूज कॉर्प को बताया, “पैट की एक जिम्मेदारी है बतौर कप्तान और वह वापसी करने की योजना बना रहे हैं.”
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नेशनल टीम्स के प्रमुख, बेन ऑलिवर ने कहा कि यह एक “अत्यधिक असाधारण स्थिति” है और बोर्ड आने वाले दो दिनों में “खिलाड़ियों के साथ उनके व्यक्तिगत फैसलों को लेकर सहयोग करेगा कि वे भारत लौटें या नहीं.”
अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि एसआरएच के अन्य विदेशी खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन, ईशान मलिंगा, कमिंदु मेंडिस और वियान मुल्डर टीम से दोबारा जुड़ेंगे या नहीं. मुल्डर को भी दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए शामिल किया गया है.
2024 में उपविजेता रही एसआरएच की टीम आईपीएल 2025 में जूझती नजर आई और अभी तक 11 मैचों में केवल तीन जीत के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है. उन्हें बचे हुए तीनों मुक़ाबले बाहर (अवे) खेलने हैं: 19 मई को लखनऊ में एलएसजी के खिलाफ, 23 मई को बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ और 25 मई को दिल्ली में केकेआर के खिलाफ.
आईपीएल ने 12 मई को शेष सीजन के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया, जिसमें 13 लीग मुकाबले और चार प्लेऑफ मुकाबले शामिल हैं. शेष लीग मैच छह स्थानों — दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, मुंबई और बेंगलुरु में खेले जाएंगे. प्लेऑफ के स्थलों की घोषणा अभी नहीं हुई है. प्लेऑफ की तारीखें इस प्रकार हैं: क्वॉलिफायर 1 – 29 मई, एलिमिनेटर – 30 मई, क्वॉलिफायर 2 – 1 जून और फाइनल – 3 जून.
–
आरआर/
You may also like
प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद की गिरफ़्तारी और फ़्री स्पीच के दायरे पर उठते ये सवाल
वो भारतीय फ़िल्म जिसके लिए कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में नौ मिनट तक बजी तालियां
Pakistan Afraid Of India: 'हमारा पड़ोसी खतरनाक है!', मंत्री अहसन इकबाल के बयान में दिखा किस तरह भारत से खौफ में है पाकिस्तान, रक्षा बजट बढ़ाने का किया एलान
मुस्कान बेबी ने ऑरेंज सूट में किया कमरतोड़ डांस, अदाएं ऐसी कि बूढ़े भी हो गए जवान!
25 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से