Next Story
Newszop

पाकिस्तान: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, बाबर आजम बाहर

Send Push

लाहौर, 25 जुलाई . बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से गंवाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. पीसीबी ने दोनों सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा कर दी है.

टी20 टीम से एक बार फिर पूर्व कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को बाहर रखा गया है. वहीं, शाहीन अफरीदी की टी20 टीम में वापसी हुई है. अफरीदी के साथ ही हारिस रऊफ और हसन अली भी टी20 टीम में लौट आए हैं. इन तीनों की वापसी से पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी मजबूत होगी.

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टी20 टीम से बाहर रखना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि पीसीबी छोटे फॉर्मेट में इनसे आगे बढ़ने की सोच चुकी है.

बाबर आजम और मोहम्मद रिजावन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच 14 दिसंबर 2024 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

सलमान अली आगा टी20 में कप्तान हैं तो वनडे में उपकप्तानहैं. वनडे में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी बरकरार है.

फखर जमान वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज में शामिल हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सलमान मिर्जा और दाएं हाथ के गेंदबाज अहमद दानियाल को छोटे फॉर्मेट से बाहर कर दिया गया है.

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज 1 से 4 अगस्त के बीच फ्लोरिडा में खेली जानी है.

वहीं, दोनों देशों के बीच 8 से 12 अगस्त तक वनडे सीरीज त्रिनिदाद एंड टोबैगो के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ पाकिस्तान की टी20 टीम:

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेट कीपर), मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान (विकेट कीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम.

वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान की वनडे टीम:

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम.

पीएके/डीएससी

The post पाकिस्तान: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, बाबर आजम बाहर appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now