गाजियाबाद, 16 अक्टूबर . गाजियाबाद के प्रताप विहार क्षेत्र में Thursday सुबह तड़के उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सेक्टर-11 स्थित एक मकान में अचानक आग लग गई. 16 अक्टूबर को प्रातः 5:53 बजे फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक मकान में आग धधक रही है और स्थिति गंभीर होती जा रही है.
सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली से एफएसओ के नेतृत्व में एक फायर यूनिट तुरंत मौके के लिए रवाना कर दी गई. मौके पर पहुंचकर फायर कर्मियों ने देखा कि आग ग्राउंड फ्लोर से लेकर प्रथम तल तक फैल चुकी है और तेज धुएं के कारण आसपास का माहौल दमघोंटू हो गया है. आग की विकरालता को देखते हुए तत्काल अतिरिक्त फायर टेंडर की मांग की गई. दो दिशाओं से होज पाइप बिछाकर पानी डालना शुरू किया गया, जबकि धुएं के घने गुबार के बीच अंदर घुसना मुश्किल हो रहा था.
ऐसे में फायरमैनों ने बीए सेट (ब्रीदिंग अपरेटस सेट) पहनकर अंदर प्रवेश किया और रुक-रुक कर लगातार पानी डालकर आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत और सूझबूझ भरी कार्यवाही के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.
फायर विभाग के जवानों की तत्परता और पेशेवर तरीके से तत्परता दिखाने के चलते एक बड़ा हादसा टल गया. घटना के समय मकान मालिक रमेश भदौरिया मौके पर मौजूद थे, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि सटीक कारणों की पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी. मकान में रखे घरेलू सामान और फर्नीचर के जलने से आर्थिक नुकसान अवश्य हुआ है, जिसका आंकलन किया जा रहा है. फायर विभाग ने लोगों से अपील की है कि घरों में विद्युत उपकरणों की समय-समय पर जांच कराते रहें और अग्नि सुरक्षा के बुनियादी इंतजाम अवश्य रखें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
–
पीकेटी/डीएससी
You may also like
सड़कों पर पार्किंग और दुकानदारों का कब्ज़ा, जाम से लोग परेशान
सबरीमाला सोने की लूट मामले में एसआईटी की पहली गिरफ्तारी, घंटों पूछताछ के बाद उन्नीकृष्णन पोटी को किया गया अरेस्ट
Video: रियल लाइफ का रेंचो आया सामने, डॉक्टर से वीडियो कॉल कर ट्रेन में करवा दी डिलेवरी, बच्चा और मां सुरक्षित, देखे वीडियो...
दलहन आत्मनिर्भरता मिशन और प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का क्रियान्वयन जल्द शुरू होने से किसानों को होगा फायदा : शिवराज सिंह चौहान
युवक ने प्रेमिका को छोड़ AI को बनाया गर्लफ्रेंड, 4-4 घंटे तक करता रहता था उस से बातें, जब प्रेमिका ने देखा तो चौंक गई, फिर..