चंडीगढ़, 11 जुलाई . पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी सरकार अहम बिल पेश करने जा रही है. पंजाब के वित्त मंत्री और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने जानकारी दी कि Friday को सत्र में जल संसाधन मंत्री वीरेंद्र गोयल पंजाब के अधिकारों को लेकर सरकार का पक्ष सदन में रखेंगे.
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, “सत्र में जल संसाधन मंत्री वीरेंद्र गोयल प्रस्ताव रखेंगे कि किस तरह भारत सरकार ने बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) के माध्यम से पंजाब के जल अधिकारों को लूटने की कोशिश की. हम सदन में इस बारे में बताएंगे.” मंत्री ने कहा कि हमने एक बूंद पानी भी बाहर नहीं जाने दिया. हालांकि, मानवीय आधार पर हमने 4 हजार क्यूसेक पानी जरूर दिया.
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब में दो नए विश्वविद्यालयों (रियात और सीजीसी यूनिवर्सिटी) की स्थापना के लिए दो प्रस्ताव विधानसभा में पेश किए जाएंगे. पंजाब शॉप एंड कमर्शियल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट-2025 का बिल विधानसभा में पेश किया जाएगा. पंजाब लेबर वेलफेयर फंड और पंजाब में बैलगाड़ियों से जुड़ा बिल भी सदन में लाया जाएगा.
इस दौरान हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की ओर से दर्ज कराई गई First Information Report पर बात की. उन्होंने कहा, “मैं प्रताप बाजवा की ओर से दर्ज कराई गई First Information Report का स्वागत करता हूं. पंजाब के लोगों ने देखा है कि कैसे प्रताप बाजवा और कांग्रेस नेतृत्व ने समय-समय पर यूटर्न लिया है. आप सभी ने देखा कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने भाजपा की मदद से आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया.” चीमा ने कहा कि इससे पता चलता है कि प्रताप सिंह बाजवा के संबंध भाजपा की टॉप लीडरशिप के साथ हैं.
इधर, प्रताप सिंह बाजवा ने हरपाल सिंह चीमा के खिलाफ शिकायत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “मैंने अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, हरपाल सिंह चीमा और अमन अरोड़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. Friday सुबह चंडीगढ़ साइबर सेल ने अमन अरोड़ा और हरपाल सिंह चीमा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मैं उन सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराउंगा, जिन्होंने मेरा वीडियो गढ़ा और गलत सूचना फैलाई.”
–
डीसीएच
The post पंजाब विधानसभा सत्र: जल अधिकारों और नए विश्वविद्यालयों को लेकर सरकार पेश करेगी अहम बिल first appeared on indias news.
You may also like
महिलाओं के ये अंग देखकर जाने कैसा है उनका चरित्र। एक झटके में क्लियर हो जाएंगे सारे डाउट '
हुल्लड़ मुरादाबादी : जिनकी रचनाएं सुनकर लोटपोट हो जाते थे लोग, समाज को भी दिखाया आईना
IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में दूसरे दिन के लंच तक पहली पारी में पार किया 350 का स्कोर
गुरुग्राम : मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फ्लाईओवर से गिरा ट्रक, दाे घायल
आईपी यूनिवर्सिटी और सीईएमसीए के बीच एमओयू