पटना, 29 अप्रैल . बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लक्षित कांग्रेस के ‘गायब’ पोस्टर की कड़ी आलोचना की. इसके अलावा, भामाशाह की जयंती पर जायसवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और क्रिकेट मैच में बिहार के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी के शानदार प्रदर्शन की सराहना की.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस अब देश में जनाधार पूरी तरह खो चुकी है और डूबती नाव बन गई है. यह पार्टी अब ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग का सहारा लेने लगी है. कांग्रेस को पाकिस्तान जाकर अपना जनाधार बढ़ाना चाहिए.
राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “आपने बचपन से जवानी तक जनता का समर्थन पाने की कोशिश की, लेकिन भारत की जनता ने कभी आपको स्वीकार नहीं किया. अब बुढ़ापे में ‘राम नाम जपना, पराया माल अपना’ वाली नीति छोड़ दीजिए.”
भामाशाह की जयंती पर उन्हें याद करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि वह न केवल एक दानवीर थे, बल्कि एक महान शूरवीर भी थे. उन्होंने मुगलों के खिलाफ संघर्ष में अपने भाई और दो बेटों का बलिदान दिया. इतिहास ने उन्हें भुलाने की कोशिश की, लेकिन उनकी कुर्बानी को देश कभी नहीं भूल सकता. उन्होंने उनके वंशजों में से एक होने पर गर्व जताया.
कांग्रेस की पदयात्रा पर सवाल उठाते हुए जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस अब पैदल मार्च ही करेगी. जनता ने उन्हें लोकतांत्रिक व्यवस्था की नाव से उतार दिया है. जो लोकतांत्रिक व्यवस्था से अलग हो जाए, उसे पैदल मार्च करना पड़ता है. कांग्रेस ने एक मीडिया बॉय को लाकर ‘पलायन रोको यात्रा’ शुरू की थी और जब राहुल गांधी यात्रा में शामिल हुए तो सिर्फ 400 लोग थे. यानी नेता खुद ही पलायन कर गए. यह सब नाटक चलने वाला नहीं है. कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है, और ‘मरता क्या नहीं करता’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है, बस इतना ही.
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी बिहार के वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन पर दिलीप जायसवाल ने कहा, “हमें गर्व है कि खेल की भावना को देशवासी इतना प्यार दे रहे हैं. मैंने ट्वीट्स (एक्स), इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया में देखा कि जिस तरह से वैभव का हौसला बढ़ाया जा रहा है, हम उसकी सराहना करते हैं. पूरे बिहार का नाम रोशन हो रहा है. बिहार का युवा, देश का युवा है. जब बिहार के लोग आगे बढ़ते हैं, तो बिहार खुश होता है, और यह स्वाभाविक है कि अपने क्षेत्र के बारे में लोग गर्व महसूस करते हैं. लेकिन इससे देश को भी एक बड़ा एसेट मिल रहा है, एक शानदार खिलाड़ी.”
–
पीएसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर, केले के पास हर बीमारी का इलाज 〥
हर महीने 10 रुपए जमा करवाओ फिर 60 की उम्र के बाद 60,000 रुपए मिलेगी पेंशन 〥
गौमूत्र और घी के अद्भुत लाभ: स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान
सर्जरी से बिगड़ी शक्ल के बाद आयशा टाकिया के दिल का भी हुआ बुरा हाल, भगवान ना करे किसी के साथ हो ऐसा 〥
2050 तक ईसाई और मुसलमानों की जनसंख्या में होगा बड़ा बदलाव