बीजिंग, 27 जुलाई . शीत्सांग की सहायता के लिए 11वीं खेप के कार्यकर्ता, छिंगहाई की सहायता के लिए छठी खेप के कार्यकर्ता क्रमशः शीत्सांग स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा और छिंगहाई प्रांत की राजधानी शीनिंग तक पहुंच गए. इन लोगों ने शीत्सांग और छिंगहाई के लिए 3 वर्षीय सहायता कार्यक्रम शुरू किया.
साल 1994 और साल 2010 में, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति ने क्रमशः शीत्सांग और छिंगहाई को लक्षित सहायता प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए. सीपीसी केंद्रीय समिति की एकीकृत व्यवस्था के अनुसार, सीपीसी केंद्रीय समिति के संगठन विभाग और चीनी मानव संसाधन एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय ने शीत्सांग की सहायता के लिए 11 खेपों में 13,000 से अधिक कार्यकर्ताओं और छिंगहाई की सहायता के लिए 6 खेपों में 1,700 से अधिक कार्यकर्ताओं को भेजा.
शीत्सांग की सहायता के लिए नई खेप के 2,156 कार्यकर्ता और छिंगहाई की सहायता के लिए नई खेप के 480 कार्यकर्ता, 112 केंद्रीय इकाइयों और 17 प्रांतों और शहरों से आए हैं. वे आम तौर पर युवा प्रतिभा हैं और अच्छी समग्र गुणवत्ता के हैं. उनमें से अधिक लोग अपनी स्थानीय इकाइयों में उत्कृष्ट कार्यकर्ता हैं.
बताया गया है कि 28 जुलाई से 2 अगस्त तक, ल्हासा और शीनिंग में संबंधित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किया जाएगा, उद्देश्य है कि शीत्सांग और छिंगहाई की सहायता करने वाले इन नई खेप वाले कर्मचारियों को स्थानीय जीवन और कार्य स्थिति से परिचित होने में मदद मिल सकेगी.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post शीत्सांग और छिंगहाई को सहायता देने वाले नई खेप के कार्यकर्ता गंतव्य स्थल पहुंचे appeared first on indias news.
You may also like
सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार, विपक्ष से रचनात्मक सहयोग की अपील : एसपी सिंह बघेल
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराना बड़ी उपलब्धि : ज्वाला सिंह
बीसीसीआई के कप्तान के दिन गिनने का समय, सूर्यकुमार यादव की हो सकती है विदाई
भारत ने ड्रॉ के लिए कड़ी मेहनत की : बेन स्टोक्स
आंध्र प्रदेश: राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने मेजर कविता वासुपल्ली को किया सम्मानित