अमृतसर, 6 जुलाई . आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा रविवार को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेका और लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा, “आज हमें उनके दिव्य दर्शन का अवसर मिला, इसके लिए हम ईश्वर का धन्यवाद करते हैं. साथ ही हमें संगत के दर्शन करने का भी अवसर मिला.” श्री हरमंदिर साहिब को दरबार साहिब के नाम भी जाना जाता है.
कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि श्री गुरु रामदास के आगामी शहीदी दिवस और अमृतसर शहर की स्थापना के शताब्दी समारोह को लेकर धार्मिक संस्थाओं एवं बुद्धिजीवियों की राय से बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने वाहेगुरु के दर्शन और दीदार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.
विधानसभा स्पीकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हमने पंजाब और देश की मानवता के कल्याण और कला की उन्नति के लिए प्रार्थना की है.” जब उनसे विधायक कुंवर विजय प्रताप को पार्टी से निकाले जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक मुद्दे स्पीकर के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं. मुझे इस मुद्दे पर बोलने की अनुमति नहीं है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को पांच साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया था. कुंवर विजय प्रताप सिंह अमृतसर नॉर्थ से विधायक हैं. उन पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी को लेकर अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए थे.
कुंवर विजय प्रताप सिंह मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं. वह पंजाब कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने बतौर आईपीएस अमृतसर जोन के सीमावर्ती जिलों में शानदार काम किया, जिसके लिए वह राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित हो चुके हैं.
–
डीकेपी/एकेजे
You may also like
Rajasthan Politics: 'इंसान कब बदल जाए कोई भरोसा नहीं...' वसुंधरा राजे की इमोशनल पोस्ट ने मचाया सियासी हलचल
फेवरिट पत्रकार नहीं दिख रहा… एजबेस्टन के रिकॉर्ड पर दिया था ताना, अब अंग्रेज को शुभमन गिल ने कर दिया शर्मसार
Good News: राजस्थान के इन 90 गांवों में खत्म होगी जल संकट की समस्या, सरकार खर्च करेगी 140 करोड़ रुपए
राजस्थान में मुहर्रम जुलूस बना हिंसा का मैदान! चूरू में नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या, सीकर में लाठी-डंडों से झड़प
कार्लसन ने जीता ग्रैंड चेस टूर 2025 खिताब; गुकेश तीसरे स्थान पर, प्रज्ञानानंद नौवें पर