रायपुर, 18 जुलाई . छत्तीसगढ़ के पूर्व Chief Minister भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया गया है. Friday को चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने उन्हें अदालत में पेश किया, जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया.
Friday को प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में छापेमारी के बाद चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया. ईडी की टीम बघेल के भिलाई निवास पर पहुंची थी. कुछ घंटे की जांच के बाद चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया गया. कोर्ट में पेश करते हुए ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने ईडी को चैतन्य की सिर्फ 5 दिन की रिमांड दी है.
अहम यह है कि चैतन्य की गिरफ्तारी उनके जन्मदिन पर हुई. उनके पिता और राज्य के पूर्व Chief Minister भूपेश बघेल ने कहा, “पिछली बार मेरा जन्मदिन था तो मेरे सलाहकार और ओएसडी को गिरफ्तार किया गया था. 18 जुलाई को मेरे बेटे का जन्मदिन है और इसी दिन उसको गिरफ्तार किया गया है.”
भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में आगे कहा, “जो पेड़ कटाई चल रही है, उसके विरोध में पूरी कांग्रेस पार्टी लड़ाई लड़ रही है. इसलिए विपक्ष को दबाने के लिए यह रणनीति अपनाई गई है.”
पूर्व Chief Minister ने कहा कि हम लोग डरने वाले नहीं हैं. न डरेंगे, न झुकेंगे और न टूटेंगे.
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी आवाज को उठाने की कोशिश की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “तमनार में पेड़ों की कटाई के खिलाफ कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार्य कर दिया गया. न पैसा (पीईएसए) कानून का पालन हुआ, न एनजीटी के निर्देशों का पालन हुआ और न ही विधानसभा की ओर से सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव का मान रखा गया. चर्चा तक नहीं हो सकती.”
उन्होंने कहा, “हसदेव के जंगल को उजाड़ा जा रहा है. प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ का सारा जंगल सौंप देगी, क्योंकि आकाओं का यही आदेश है.”
–
डीसीएच/
The post छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया first appeared on indias news.
You may also like
दो मुस्लिम युवतियों ने अपनाया सनातन धर्म! हिंदू युवकों से रचाई शादी, बदले नाम
इन 3 फिल्मों से बना अल्लू अर्जुन का करियर नहीं तो आज होती भिखारियों से भी बुरी हालत˚
ड्रिश्यम 3: मोहनलाल की वापसी और फिल्म की शूटिंग की तैयारी
INDIA गठबंधन में फूट? संजय सिंह ने कांग्रेस को लेकर कह दी बड़ी बात!
नीतीश कैबिनेट में 125 यूनिट बिजली मुफ्त करने के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति