Top News
Next Story
Newszop

महाराष्ट्र चुनाव: जयंत पाटिल ने सभी सीटों पर जीतने का दावा किया

Send Push

मुंबई, 27 अक्टूबर . महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों में सीटों और उम्मीदवारों को लेकर घमासान मचा हुआ है.

इस बीच महाराष्ट्र एनसीपी (एसपी) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने रविवार को पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि मैंने अब तक 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. हमारे सभी उम्मीदवार चुनकर कैसे आते हैं वो देखने का हमारा फर्ज है. हम सभी जगह पर जीतेंगे. महा विकास अघाड़ी के बीच सीटों के बंटवारे पर उन्होंने कहा कि अभी कोई मीटिंग नहीं होने वाली है. फोन पर सीटों को लेकर चर्चा हुई है, उस हिसाब से और भी सीटें जाहिर हो जाएंगी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद एनसीपी (एसपी) में शामिल हो गए हैं. फहाद अहमद एक पढ़े-लिखे मुस्लिम युवा हैं.

देशभर में कार्यकर्ता के तौर पर काम कर चुके हैं. वे पहले समाजवादी पार्टी में थे, लेकिन हमारी सपा से बातचीत हुई और वे हमारी पार्टी में आ गए. हमने उन्हें अणुशक्ति नगर विधानसभा क्षेत्र से अपनी पार्टी से टिकट दिया है. फहद अहमद का मुकाबला एनसीपी की सना मलिक (अजित पवार) से है.

बता दें कि विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने हाल ही में सीट बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दिया था. इसके तहत गठबंधन के तीनों दलों के बीच 288 विधानसभा सीटों में 255 सीटें निर्धारित की गई हैं, जिसमें से प्रत्येक को 85 सीटें मिलेंगी.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा. जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और अजित पवार की एनसीपी से मिलकर बनी महायुति सत्ता बरकरार रखने का प्रयास कर रही है, जबकि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस की विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) इसे सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में हैं.

एफजेड/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now