देहरादून, 21 अप्रैल . उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अभी बदला हुआ है. मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई है. चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इसके अलावा, देहरादून, हरिद्वार और अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. 22 अप्रैल से मौसम के शुष्क होने की उम्मीद है, जिसके बाद गर्मी में बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ी इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना अधिक है. मैदानी इलाकों में मौसम ज्यादातर साफ रहेगा, लेकिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है.
येलो अलर्ट के तहत, मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़कें अवरुद्ध होने की आशंका जताई है. लोगों को नदियों, नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग ने बताया कि 22 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होगा और मौसम शुष्क हो जाएगा. इसके बाद तापमान में वृद्धि होगी, जिससे मैदानी इलाकों में गर्मी का असर बढ़ सकता है. शुष्क मौसम के कारण जंगलों में आग लगने की घटनाओं की आशंका भी बढ़ सकती है. वन विभाग को इस संबंध में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
प्रशासन ने बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए स्थानीय लोगों और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है. पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को मौसम की ताजा जानकारी लेने और सुरक्षित मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है. आपदा प्रबंधन टीमें भी अलर्ट पर हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
मौसम विभाग अगले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर रखेगा और नियमित अपडेट जारी करेगा. लोगों से मौसम की जानकारी लेते रहने और सुरक्षित रहने की अपील की गई है.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Himachal Weather Alert: Hailstorm Hits Orchards, Rain and Snowfall Disrupt Normal Life
रोल नंबर और कैप्चा से कैसे चे करें UP Board Result, ये रही स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रोसेस
WATCH: MI से हार के बाद अंपायर्स से भिड़े एमएस धोनी, बहस करते हुए वीडियो वायरल
राहुल गांधी के बाद खरगे का बिहार दौरा, पटना-बक्सर में रैली, कांग्रेस नेताओं के साथ चुनावी चर्चा
Health Tips: आप भी करते हैं बेल के जूस का सेवन तो पहले जान ले ये बाते, नहीं तो हो सकती हैं आपको....